एचपीयू छात्रों को दिलवाएगी रोजगार

By: Jan 6th, 2017 12:01 am

यूनिवर्सिटी में बनेगा सेंट्रल प्लेसमेंट सैल, सभी डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स को मौका

शिमला  —  प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट का अवसर विवि प्रशासन द्वारा मुहैया करवाया जाएगा। छात्रों को सही प्लेसमेंट विभागों से मिल सके, इसके लिए विवि प्रशासन एक सेंट्रल प्लेसमेंट सैल की स्थापना विश्वविद्यालय में करने जा रहा है। इस सैल को स्थापित करने को लेकर प्रक्रिया भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरू कर दी है। सेंट्रल प्लेसमेंट सैल के माध्यम से विवि किसी एक विभाग के छात्रों को नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों के छात्रों को रोजगार दिलवाएगा। सभी विभागों के छात्रों को उनके विषय से संबंधित क्षेत्र में बेहतर प्लेसमेंट देने के लिए विवि प्रशासन प्रयास करेगा। एचपीयू में वर्तमान समय में चल रहे विभागों की संख्या 30 है और इन सभी विभागों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं की संख्या 6381 है। अभी तक विश्वविद्यालय में किसी तरह के प्लेसमेंट सैल की सुविधा न होने से विवि के सभी विभागों के छात्रों को प्लेसमेंट का अवसर नहीं मिल पा रहा है। विश्वविद्यालय के केवल कुछ ही विभाग या संस्थान ऐसे हैं, जिनमें अपने स्तर पर विभाग व संस्थान छात्रों को कंपनियों में प्लेसमेंट का अवसर देकर रोजगार दिलावा रहे हैं। अन्य विभागों में छात्र केवल डिग्री हासिल करने तक ही सीमित रह गए हैं। विश्वविद्यालय में बीटेक कोर्सेज चला रहे यूआईआईटी संस्थान, एमबीए और बिजनेस इंस्टीच्यूट संस्थान प्रत्येक वर्ष अपने स्तर पर अपने-अपने संस्थानों में कंपनियों को बुला कर छात्रों को प्लेसमेंट का अवसर दे रहे हैं। इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई सहयोग नहीं रहता है। वहीं छात्रों को डिग्री पूरी होने के बाद अपने स्तर पर ही रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ता है। विश्वविद्यालय में एमटीए, योगा स्टडीज, पत्रकारिता एवं जनसंचार, फोरन लैंग्वेज, एमए इंग्लिश, साइकोलॉजी, संगीत सहित सेल्फ फाइनांसिंग कार्सेज भी चल रहे हैं, लेकिन इन विभागों में छात्रों को रोजगार का अवसर दिलवाने के लिए कोई प्लेसमेंट नहीं हो रही है। अब नैक के सुझाव पर विवि प्लेसमेंट सैल स्थापित करने जा रहा है।

चार साल में इतनी दी प्लेसमेंट

एचपीयू द्वारा वर्ष 2013 से 2016 तक विवि के 450 के करीब छात्रों को प्लेसमेंट बेहतर कंपनियों में दी गई है। इसमें वर्ष 2013-14 में 60, वर्ष 2014-15 में 117 व 2015-16 में 267 छात्रों को प्लेसमेंट दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App