एनएच से सीधे जुड़ेगी फ्रेंड्स कालोनी

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  नालागढ़-स्वारघाट एनएच-21 ए मार्ग से शहर की फ्रेंड्ज कालोनी को लिंक मार्ग से जोड़ने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे करवाया जाएगा। बीबीएनडीए द्वारा जल्द ही यहां टीम भेजी जाएगी, जबकि बीबीएनडीए के सीईओ ने स्वयं भी मौके का जायजा लिया है। इससे पूर्व नगर परिषद ने प्रशासन पुलिस व साथ लगती रडि़याली पंचायत के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में फ्रेंड्स कालोनी से गुजरने वाले नाले पर किए गए अवैध कब्जों को तुड़वाया था, क्योंकि यहां पर सीवरेज की पाइप लाइन बिछाई जानी है, वहीं परिषद की इस नाले का चैनेलाइजेशन करवाकर इसके ऊपर से लिंक मार्ग निकालने की योजना है। इस लिंक रोड के बनने से फ्रेंड्स कालोनी से एनएच मार्ग पर जाने के लिए रामशहर मार्ग व चौक के ट्रैफिक से भी निजात मिलेगी और लोग सीधे ही इस संपर्क मार्ग से एनएच और फ्रेंड्स कालोनी को आ-जा सकेंगे। इस रोड के निर्माण से जहां लोगों को एक नया वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा, वहीं दूरी भी कम हो जाएगी। जानकारी के अनुसार नालागढ़ शहर के फे्रंड्स कालोनी से नालागढ़-स्वारघाट एनएच मार्ग पर साई मिरन शाह की दरगाह के समीप लिंक रोड बनाया जाएगा। फ्रेंड्स कालोनी के साथ लगते घनसोत, प्रीतनगर कालोनी, चुहूवाल के लोगों को अब एनएच मार्ग पर जाने के लिए अब रामशहर मार्ग से होकर नहीं जाना पड़ेगा और वाहनों की बहुतायत से भी नहीं जूझना पड़ेगा। बता दें कि नालागढ़-स्वाघारघाट एनएच मार्ग पर साई मिरन शाह की दरगाह है, जहां पर खासतौर पर लोग शीश नवाने के लिए जाते है। यहां संक्रांति के पहले गुरुवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है, जबकि अन्य गुरुवारों सहित आम दिनों में भी दरगाह पर लोगों की आवाजाही है। इसी मार्ग पर निजी चिकित्सालय सहित लोगों के आवास भी है, जहां पर लोगों का इधर-उधर आवागमन लगा रहता है। इस नए वैकल्पिक लिंक मार्ग से लोगों की सहूलियत में इजाफा होगा। नगर परिषद अध्यक्ष महेश गौतम ने कहा कि शहर के विकास और लोगों को सहूलियतें देने के लिए परिषद वचनबद्ध है और इस नए वैकल्पिक मार्ग बनाने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। बीबीएनडीए के सीईओ ललित जैन ने कहा कि उन्होंने मौके का स्वयं भी दौरा किया है और यहां फिजिबिलिटी सर्वे जल्द करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App