एनएच से हटेंगे अवैध कब्जे

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

राजस्व विभाग ने मार्ग के इर्द-गिर्द हो रहे निर्माण कार्यों के दस्तावेज मांगे

मैहला – भरमौर एनएच मार्ग पर अवैध कब्जों को चिन्हित करने हेतु प्रशासन ने कदमताल आरंभ कर दी है। शुक्रवार को नायब तहसीलदार धरवाला लक्ष्मण सिंह ने धरवाला से लेकर दुनाली तक निरीक्षण कर सड़क किनारे निर्मित दुकानों व मकानों का रिकार्ड तलब किया है। उन्होंने संबंधित हल्का पटवारी व कानूनगो को संबंधित भूमि का खाता खतौनी, नक्शा व ततीमा बनाकर पेश करने को कहा है, ताकि इन निर्माण कार्य के सही स्टेट्स का पता लग पाए। इस रिपोर्ट के आधार पर ही सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ  प्रशासनिक कार्रवाई होगी। इस प्रशासनिक कार्रवाई की भनक लगते ही सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है। नायब तहसीलदार धरवाला लक्ष्मण सिंह ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार पठानकोट- चंबा-भरमौर के एनएच घोषित होने के बाद से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को पूरी तरह रोकने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाने आरंभ कर दिए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को अवैध निर्माण की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार ने धरवाला से दुनाली तक के हिस्से का रिकार्ड मांगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य न करें। उधर, नायब तहसीलदार धरवाला लक्ष्मण सिंह ने कहा कि रिकार्ड जांचने के उपरांत सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का खाका तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि को पूरी तरह अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App