एनसीसी के वेतन-भत्ते बढे़

By: Jan 14th, 2017 12:02 am

हरियाणा सरकार ने कालेज अधिकारियों व कैडेट्स को दिया तोहफा

चंडीगढ़— हरियाणा सरकार ने राज्य के स्कूल- कालेज और विश्वविद्यालयों में कार्यरत एनसीसी अधिकारियों और कैडेट को तोहफा देते हुए इनके वेतन एवं भत्तों में वृद्धि करने का फैसला लिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि लगभग 12 वर्ष के बाद यह वृद्धि हुई है जो नए शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल, 2017 से लागू होगी। उन्होंने बताया कि राज्य के फैसले के अनुसार एनसीसी अधिकारियों का वर्दी भत्ता 1200 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए किया गया है। इसके अलावा इनका एनसीसी के एक विंग से दूसरे विंग में स्थानांतरित होने के भत्ता भी  1200 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए किया गया है। अधिकारियों का वर्दी रख-रखाव भत्ता भी 480 रुपए से बढ़ाकर 1800 रुपए प्रतिवर्ष कर दिया गया है। एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों के  भत्ते में भी भारी वद्धि की गई है, जिसके  तहत सीनियर डिवीजन अधिकारी का मानदेय 900 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए, कैप्टन का 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए. मेजर का 1100 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह किया गया है। इसी प्रकार जूनियर डिवीजन में थर्ड आफिसर का मानदेश 700 रुपए से बढ़ाकर 1800 रुपए, सैकंड आफिसर का 750 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए , फर्स्ट आफिसर का 800 रुपए से बढ़ाकर 2200 रुपए और चीफ  आफिसर का 850 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए प्रतिमाह किया गया है। अब एनसीसी कैंप के दौरान एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों को सेना के अधिकारियों के समान वेतन दिया जाता है। अब लेफ्टिनेंट अधिकारी को 8000 रुपए की जगह 16000 रुपए. कैप्टन अधिकारी को 9300 रुपए की जगह 18600 रुपए. मेजर अधिकारी को 11300 रुपए की जगह  22600 रुपए, थर्ड आफिसर को 3250 रुपए की जगत 6500 रूपए. सैकंड आफिसर को 4400 रुपए के बजाय 8800 रुपए. फर्स्ट  आफिसर को 5400 रुपए की जगह 10800 रुपए. चीफ  आफिसर को 6600 रुपए की जगह 13200 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। एनसीसी अधिकारियो का दैनिक भत्ता भी 35 रुपए से बढ़ाकर 130 रुपए प्रतिदिन कैडेट का भत्ता 30 रुपए से  बढ़ाकर 125 रुपए प्रतिदिन, केयर टेकर भत्ता सीनियर डिवीजन में 500 से1500 रुपए, जूनियर डिवीजन में 400 से 1200 रुपए गया है। वार्षिक प्रशिक्षण अनुदान में भी तीन गुणा बढ़ोत्तरी की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App