एमसी-लोकप्रिय सेवा संस्था के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

शिमला — संत श्री रविदास धर्म सभा ने नर निगम व लोक प्रिय सेवा संस्था के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय संत श्री रविदास धर्म सभा की शिमला में आयोजित बैठक में लिया गया। सभा के प्रदेशाध्यक्ष कर्म चंद भाटिया ने कहा कि राजधानी शिमला के 125 सामुदायिक सार्वजनिक महिला पुरुष शौचालयों में से  पांच व छह को छोड़ कर अन्य सभी 119 शौचालयों में पिछले 6-7 महीनों से रख रखाव साफ-सफाई व्यवस्था के बहुत ही बुरे हाल हैं और सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सभी वाड व बाजारों गली मोहल्लों ऐतिहासिक महत्त्वपूर्ण शौचालयों की सीवरेज फ्लैश गंदगी से भरी बंद पड़ी है। न खिडकियां हैं न ही दरवाजे और न ही पानी और न ही कोई साफ-सफाई रख रखाव करने वाला है। स्थानीय व आसपास रहने वाली जनता का शौचालयों में फैली गंदगी बदबू के कारण जीना मुहाल हो गया है। कर्मचंद भाटिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम शिमला ने जिस लोकप्रिय सेवा संस्था (दिल्ली) वाली को शौचालयों के रख रखाव साफ-सफाई का जिम्मा सबका है, वह पूरी तरह ही नाकाम फेल हो चूकी है। लोकप्रिय सेवा संस्था के द्वारा शौचालयों का जिम्मा संभाले हुए काफी समय हो गया बावजूद इसके संस्था सभी शौचालयों में अपने कर्मचारी बैठाने और साफ-सफाई रख रखाव करने में रुचि नहीं दिखा रही है और सफाई व्यवस्था के बुरे हाल हैं। संस्था अपने पांच सात लोगों के सहारे 125 शौचालयों का जिम्मा कैसे देख सकती है। संस्था कार्य छोड़ कर किसी भी समय भागने की तैयारी में है। श्री भाटिया ने कहा कि लोकप्रिय सेवा संस्था केवल पांच-छह शौचालयों में कमाई करने में लगी हुई है। नगर निगम शिमला के आलाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी, महापौर, उप-महापौर सहित सभी 25 वार्डों के कांग्रेस, भाजपा, माकपा के पार्षद पूरी तरह इसको लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। बार-बार ध्यान में लाने के बाद भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। नगर निगम शिमला और लोकप्रिय सेवा संस्था की आपसी मिलीभगत और शौचालयों में फैली गंदगी जनता को आ रही परेशानियों, शौचालयों में महिलाओं की सुरक्षा व उनसे लूट प्रवेश के नाम पर ‘यूरिन’ के जबरन वसूले जा रहे पांच रुपए के पर्दाफाश को लेकर अगर निगम जल्द कोई संस्था के खिलाफ कारवाई कर टेंडर रद्द नहीं करता है, तो नगर निगम व लोक प्रिय सेवा संस्था के खिलाफ जल्द उग्र आंदोलन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App