एवीएम पाहड़ा स्कूल में ‘हवन करेंगे..’

By: Jan 4th, 2017 12:05 am

पालमपुर (पाहड़ा) – एवीएम स्कूल पाहड़ा में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। इसमें प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज नौवीं कक्षा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से किया। नौवीं कक्षा की रिया धीमान ने स्वागत गीत पर नृत्य करके मुख्यातिथि का अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य अंकुश सूद ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में छठी कक्षा के लड़कों ने हवन करंेगे गाने पर, छोटे-छोटे बच्चों ने पापा मेरे पापा गाने पर, प्रथम कक्षा के बच्चों ने बुमरो बुमरो, चंदा मामा गाने पर शानदार प्रस्तुति दी। दूसरी कक्षा के बच्चों ने घोडे़ जैसी चाल गाने पर, 12वीं कक्षा के बच्चों ने कुल्लू नाटी पर, पांचवीं कक्षा के लड़कों ने मां मेरी मां गाने पर, पांचवी कक्षा की लड़कियों ने नगाडे़ संग ढोल बाजे व छमछम गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। मुख्यातिथि द्वारा 2015-16 बोर्ड में अव्वल आने पर दसवीं कक्षा के 16 छात्रों को लैपटॉप, वार्षिक खेलों में जीतने वाले बच्चों एवं वार्षिक वितरण समारोह में हिस्सा लेने वाले छात्रांे को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के कर्मचारियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App