एसएस अस्पताल में 80 मरीजों की परखी सेहत

By: Jan 9th, 2017 12:05 am

चंबा —  शहर के सुल्तानपुर कस्बे स्थित एसएस मेमोरियल अस्पताल में रविवार को पथरी व पेशाब से पीडि़त मरीजों की सहूलियत के लिए आयोजित निःशुल्क कैंप में अस्सी मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया। पठानकोट के यूरोलॉजिस्ट डा. विशाल गोयल ने मरीजों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया। एसएस मेमोरियल अस्पताल में आयोजित निःशुल्क कैंप में स्वास्थ्य जांच के लिए मरीजों का सवेरे से ही पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया था। कैंप में पंजीकरण करवाने के बाद मरीजों ने यूरोलॉजिस्ट डा. विशाल गोयल से जांच करवाई। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य सुविधा के पिछले क्षेत्र में एसएस मेमोरियल अस्पताल की ओर से समय-समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में आयोजित कैंप गरीब जनता को काफी राहत प्रदान कर रहे हैं। एसएस मेमोरियल अस्पताल की वाईस प्रेजिडेंट डा. वंदना लखनपाल ने बताया कि अब हर माह के दूसरे रविवार को यूरोलॉजिस्ट डा. विशाल गोयल चंबा में आकर मरीजों की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि पेशाब व पथरी रोग से पीडि़त मरीजों को अस्पताल प्रबंधन की ओर से आपरेशन की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से जिला के लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने का यह प्रयास मात्र है। बहरहाल, रविवार को एसएस मेमोरियल अस्पताल चंबा में पठानकोट के नामी यूरोलोजिस्ट डा. विशाल गोयल ने अस्सी मरीजों का स्वास्थ्य जांचा। कैंप के सफल आयोजन में अस्पताल स्टाफ  ने भी अहम योगदान दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App