एसडीएम कार्यालय ने काम करना किया शुरू

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

सराहां  —  सराहां में शुक्रवार से एसडीएम कार्यालय ने अस्थाई रूप से कार्य करना आरंभ कर दिया है। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने शुक्रवार को इस कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार एसडीएम राजगढ़ द्वारा सराहां में हर महीने 10 दिन लोगों के कार्य का निष्पादन करेंगे और सरकार के इस निर्णय से पच्छाद तहसील की 30 पंचायतों की लगभग 60 हजार आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 60 पंचायतें हैं जिनमें से 30 राजगढ़ और 30 सराहां विकास खंड के अंतर्गत आती हैं। उन्होंने कहा कि सराहां के घिन्नीघाड़ क्षेत्र के लोगों को अपने विभिन्न प्रशासनिक कार्य के लिए राजगढ़ जाने के लिए काफी सफर तय करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि एसडीएम के अस्थाई तौर पर यहां बैठने से लोगों को अब लर्निंग व ड्राइविंग लाइसेंस, कंडक्टर लाइसेंस, वाहनों का पंजीकरण इत्यादि कार्य की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दो करोड़ की लागत से तहसील कार्यालय भवन का निर्माण करवाया गया है, जिसमें एसडीएम के बैठने की भी सुविधा कर दी गई है। इस अवसर पर मुसाफिर द्वारा विभिन्न व्यक्तियों को कंडक्टर लाइसेंस तथा पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किए। इससे पहले एसडीएम राजगढ़ एसडी नेगी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए आश्वासन दिया कि सराहां क्षेत्र के लोगों के एसडीएम कार्यालय संबंधी सभी कार्य सराहां में ही किए जाएंगे, जिसके लिए माह में 10 दिन निर्धारित किए गए हैं। इस मौके पर तहसीलदार सराहां नरेंद्र पाल, बीएमओ डा. यशवंत चौहान, पच्छाद कांग्रेस मंडलाध्यक्ष सिरमौर सिंह, जिप सदस्य पूनम पंवार, पंचायत समिति अध्यक्षा उषा तोमर, उपाध्यक्ष खुशी राम, दुर्गा सिंह, भगतराम सेवल, सूरत सिंह रावल, सीमा अत्री, संतोष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App