एसवीएम के होनहारों पर बरसे इनाम

By: Jan 8th, 2017 12:02 am

दाड़लाघाट— सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। समारोह में अर्की के विधायक गोविंद शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति कुनिहार के उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर ने की। इस समारोह में विद्यालय के करीब 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि गोविंद शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित प्रदर्शित किए गए कार्यक्रम का अवलोकन किया। मुख्यातिथि ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन विषयों पर प्रदर्शित मॉडलों का अवलोकन भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य गीता राम ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बच्चों द्वारा प्रस्तुत योगासन, नाटी, कव्वाली, भंगडे़ व लघु एकांकी को बहुत पसंद किया। कार्यक्रम के बीच में ही अध्ययन के क्षेत्र में विभिन्न कक्षाओं एवं संकायों के कुल 50 छात्रों को विभिन्न अंतरसदनीय प्रतियोगिताओं के लिए 40 विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में 50 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा मे दसवीं कक्षा के जय बरवाल, हिमांशु, ग्यारहवीं में पवन व लक्ष्य, जमा दो में प्रियंका व शैलजा, लैपटॉप विजेता पवन, लवनेश, नवीन, लक्ष्य, बिलाल, पूजा, कामिनी, अजय, शुभम, नमन राठौर व नयन राठौर, खेलकूद प्रतियोगिता में भूमिका, याचना, धीरज व पवन, दसवीं बोर्ड में टॉपर मुनीष को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि गोविंद शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से खुश होकर बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप 21 हजार रुपए, 1.5 लाख रुपए विद्यालय में कंप्यूटर व विज्ञान प्रयोगशाला के लिए देने की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के कई सदस्यों में समाजसेवक जुल्फी राम ने 11 हजार रुपए व सुरेंद्र शुक्ला प्रधान, लेखराज चंदेल उपप्रधान, नरेंद्र चौधरी, जयदेव शर्मा, ललित, कला ठाकुर, रीना, बिमला कश्यप, अनीता, तनु शर्मा, कंचन शर्मा ने 11-11 सौ रुपए स्कूल को देने की घोषणा की। इस अवसर पर  पंचायत समिति के उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, पंचायत प्रधान सुरेंद्र शुक्ला, उपप्रधान लेखराम, कला ठाकुर, रीना, भीम सिंह, नरेश, रीना, चंपा, स्कूल का सारा स्टाफ , बच्चों के अभिभावक व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App