ऑलराउंड बेस्ट बने रूपेश

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

नौहराधार  —  नौहराधार क्षेत्र के तहत चौहान ब्रदर्स गांवटा द्वारा गेलियों मैदान में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ नौहरा पंचायत प्रधान शांता देवी द्वारा किया और समापन जिला कांग्रेस सचिव अशोक चौहान ने किया। अशोक चौहान ने गांवटा क्लब को ऐच्छिक निधि से 5100 रुपए दिए व पुरस्कार वितरित किए।  प्रबंधक टीम के इंचार्ज रूपेंद्र ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 30 टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल नौहराधार व लानाचेता के बीच हुआ, जिसमें नौहराधार विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल चौहान ब्रदर्स गांवटा व गेलियों के बीच हुआ, जिसमें गांवटा टीम विजयी रही। फाइनल मुकाबले में गांवटा व नौहराधार के बीच कड़ी टक्कर हुई व नौहराधर ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। गांवटा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में 74 रन का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए नौहराधार के रूपेश व अंकित ने बिना विकेट गवाए ही इस स्कोर को पूरा किया। रूपेश ने 37 रन व अंकित ने 33 रन नाबाद बनाकर टीम को विजय दिलाई। विजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद व शानदान ट्रॉफी से नवाजा गया तथा उपविजेता को 5100 रुपए नकद व ट्रॉफी दी गई।  ऑलराउंड बेस्ट प्लेयर का खिताब रूपेश चौहान को दिया गया। बेस्ट एंपायर अतर सिंह, मैन ऑफ दि सीरिज भी रूपेश चौहान को दी गई। इस मौके पर कांग्रेस जोन अध्यक्ष नौहरा जोन प्रताप चौहान, भगत सिंह, सुरेश चौहान, डीएवी प्रिंसीपल सुरेंद्र चौहान, नितिन, कपिल, अतर सिंह आदि सैकड़ों युवा उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App