ओच्छघाट में सड़क किनारे ही पार्किंग

By: Jan 30th, 2017 12:07 am

newsनौणी  —  ओच्छघाट में पार्किंग की समस्या आए दिन बढ़ती जा रही है। ओच्छघाट बाजार में सड़क के दोनों तरफ वाहन खड़े रहते हैं, जिसकी वजह से कई बार ट्रैफिक जाम हो जाता है। आने वाले दिनों में भी यदि पार्किंग की सुविधा नहीं दी गई तो यह समस्या और बढ़ सकती है। राजगढ़ मार्ग पर स्थित ओच्छघाट में वाहनों की संख्या आए दिन बढ़ रही है। यहां पर टैक्सी सेवा भी शुरू की गई है। करीब आधा दर्जन टैक्सियां व अन्य वाहन यहां पर हमेशा पार्क रहते हैं। पार्किंग न होने की वजह से इन टैक्सियों को सड़क के किनारे ही पार्क किया जा रहा है। इसके अलावा ओच्छघाट बाजार में खरीददारी करने के लिए आने वाले लोग भी सड़क के किनारे ही वाहन पार्क करते हैं, जिस कारण यहां पर अकसर ट्रैफिक जाम होता रहता है। इसके अलावा सोलन से राजगढ़ व नारग के लिए जाने वाली बसें भी ओच्छघाट में ही खड़ी रहती हैं। इस वजह से भी ओच्छघाट में जाम लगा रहता है। ओच्छघाट व आसपास के क्षेत्र में कोई भी पार्किंग नहीं है, जिस कारण लोगों को सड़क में ही वाहन पार्क करने पड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओच्छघाट में वाहनों की संख्या आए दिन बढ़़ रही है। ओच्छघाट के आसपास आधा दर्जन शिक्षण संस्थान व उद्योग हैं, जिसकी वजह से लोगों का यहां पर आना-जाना लगा रहता है। इन संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र व अध्यापक अकसर वाहन का प्रयोग करते हैं। इसलिए भी ओच्छघाट में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी अधिक रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App