ओपन स्कूल का सिलेबस चेंज

By: Jan 11th, 2017 12:01 am

अब नए पाठ्यक्रम के आधार पर एग्जाम

धर्मशाला —  राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान ने अपने विषय के पाठ्यक्रमों में बड़ा फेरबदल किया है। इसके चलते अब देश भर सहित हिमाचल प्रदेश के छात्रों को भी 2017 की परीक्षाएं नए पाठ्यक्रम के आधार पर ही देनी होंगी। इसके लिए एनआईओएस ने विषय के आधार पर ही उम्मीदवारों को तैयारी करने और परीक्षा देने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की सार्वजनिक परीक्षाएं अप्रैल-मई 2017 में आयोजित करवाई जाएंगी। ऐसे में हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के सभी परीक्षार्थियों की परीक्षाएं नए पाठ्यक्रम के आधार पर ही करवाई जाएंगी। सूचना के अनुसार सामान्य कोर पाठ्यक्रम के आधार पर उच्चतर माध्यमिक विषयों में संशोधित किया गया है। एनआईओएस के तहत अप्रैल 2016 में संशोधित किए गए विषय के आधार पर ही परीक्षाएं होंगी। माध्यमिक विषयों की फेहरिस्त में गणित, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन और लेखांकन की परीक्षाएं नए पाठ्यक्रम के आधार पर होंगी। उच्चतर माध्यमिक के शिक्षार्थी, जिनका परीक्षा का माध्यम उडि़या, बंगाली एवं उर्दू है उनकी परीक्षाएं पूर्व पाठ्यक्रम के अनुसार पर होंगी। उधर, राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि नए पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा करवाई जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App