ओवरलोड डंफरों की रफ्तार से ग्रामीण खफा

By: Jan 3rd, 2017 12:02 am

नारायणगढ़ में वाहनों को रोककर लोगों ने सड़क पर जताया आक्रोश

नारायणगढ़— माइनिंग व खनन सामाग्री से लदे ओवरलोड डंफर क्षेत्र में लगातार लोगों के  लिए मुसीबत का शबब बने हुए है। सोमवार को इन ओवरलोड डंफरों की तेज रफ्तारी से खफा होकर गंव पंजलासा के ग्रामीणों का आक्रोश सड़क पर उतर आया और लोगों ने गंाव से होकर गुजर रहे ग्रामीण रूट नंबर-37  पर डंपरों की आवाजाही को रोक कर रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने सड़क से गुजर रहे खनन सामाग्री के से लदे  सभी डंपरों को सड़क किनारे रोक दिया। हालांकि  इस दौरान ग्रामीणों ने  अन्य यातायात को सुचारू रूप से जाने दिया। विक्रम रान्याल, संजय बक्शी, गौतम व अन्य ग्रामीणों का कहना था कि 15-15 टन लोड पास ये डंफर 50-50 टन खनन सामाग्री लेकर तेज गति से गंवों से गुजरते हैं, जिससे मार्ग को तो नुकसान हो ही रहा है साथ में दुर्घटना की भी हर वक्त आशंका बनी रहती है । ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बच्चे या औरतें बाल-बाल बचीं हैं। ग्रामीणों का आरोप था राजनीतिक सरंक्षण के आगे प्रशासन भी पंगु बन कर रह गया है, जिसको इन डंफरों पर कंपनी फिटिड बॉडी से तीन-तीन फुट उफर लगे अतिरिक्त फटे दिखाई देते हैं न ही बाडी से भी ऊपर निकली खनन सामाग्री । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को से बातचीत कर उन्हे आशवासन दिलाया कि इस रूट से खनन सामाग्री वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा और ओवर लोड पर लगाम लगाई जाएगी, लेकिन पुलिस ने रोके गए ओवरलोड डंपरों पर कोई कार्यवाई नहीं कि जिससे ग्रामीणों के इस आरोप को बल मिलता है कि राजनीतिक दबाव के आगे पुलिस प्रशासन बेबस है। ग्रामीणों ने कहा कि अवैध माइनिंग और ओवरलोड डंपरों के प्रति प्रशासन की ढुलमुल निती बारे पांच तारीक को नारायणगढ़ आने पर मुख्यमंत्री  को अवगत कराकर इसके समाधान की गुहार लगाई जाएगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App