ओवरस्पीड गाड़ी चलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

By: Jan 14th, 2017 12:02 am

पिंजौर — ट्रैफि क शहर में पुलिस के कड़े तेवरों के कारण जहां लापरवाही से चलने वाले वाहन चालकों पर  यातायात पुलिस ने नुकेल कस दी है, वहीं शहर की आम जनता ट्रैफि क पुलिस की इस कारगुजारी से बहुत खुश है शहरवासियों ने बताया कि अब शहर में जाम की व्यवस्था न के बराबर रह गई है और बेहतर ढंग से चलने वाले आटो चालकों पर शिकंजा कसने से राहगीरों को बहुत खुशी महसूस हो रही है, लोगों का कहना है कि गत महीनों पहले ट्रैफि क पुलिस कर्मी न तो शहर के बीच बने चौराहों पर दिखाई देता था और नो एंट्री के बावजूद भी बड़े वाहन धड़ल्ले से गुजरते थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है।  इसी बीच ट्रैफि क इंचार्ज नायब सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि वह रोजाना 100 से ऊपर चालान कर रहे हैं। ट्रैफि क इंचार्ज का कहना है की यातायात के नियम को तोड़ने वाले वाहन चालकों को किसी तरह से बख्शा नहीं जाएगा और उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वाहन चालकों से सहयोग करने की भी अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App