कंडाघाट में सबसे बड़ी सब्जी मंडी

By: Jan 6th, 2017 12:15 am

प्रदेश के किसानों-बागबानों को मिलेगा उत्पाद बेचने का बेहतरीन बाजार, 95 बीघा क्षेत्र में होगा निर्माण

NEWSसोलन— हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडी सोलन जिला के कंडाघाट में बनने जा रही है। करीब 95 बीघा क्षेत्र में बनने वाली यह मंडी प्रदेश के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। खास बात यह है कि इस मंडी में कई ऐसी सुविधाएं किसानों व बागबानों को मिलेंगी, जो अभी तक प्रदेश की किसी भी मंडी में नहीं हैं। मंडी की अनुमानित लागत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पहले चरण में मंडी का निर्माण कार्य 15 करोड़ रुपए से शुरू किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हिमाचल में आधुनिक फल एवं सब्जी मंडियों के अभाव कई वर्षों से हैं। प्रदेश के किसानों व बागबानों को अधिकतर मंडियों में कोल्ड स्टोर जैसी आधुनिक सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपने उत्पाद आमतौर पर बेहद सस्ते रेट पर बेचने पड़ते हैं। केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश सरकार द्वारा कंडाघाट में एक ऐसी फल एवं सब्जी मंडी तैयार की जा रही है, जो न केवल प्रदेश के लिए, बल्कि देश के लिए मिसाल कायम करेगी। इस आधुनिक मंडी में बागबानों व किसानों को कंट्रोल एटमॉसफेयर की सुविधा दी जाएगी। इस सुविधा का सबसे बड़ा लाभ यह है कि बागबान व किसान फलों तथा सब्जियों को बिलकुल यथावत स्थिति में रख सकेंगे, जैसे कि खेतों व वृक्षों में सुरक्षित रहते हैं। फलों व सब्जियों की ताजगी कई माह तक यथावत बनी रहेगी। रेट अच्छा मिलने पर किसान इन उत्पादों को बेच सकेंगे। इस प्रकार की सुविधा शायद ही अभी तक किसी मंडी में है। इसके अलावा कोल्ड स्टोर की सुविधा भी यहां पर प्रदान की जा रही है। इसमें भी बागबान अपने उत्पाद को स्टोर करके रख सकेंगे। बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी का पहला चरण 15 करोड़ रुपए से शुरू किया जा रहा है। इस राशि में सड़क के निर्माण का कार्य तथा नीलामी चैंबर तैयार किए जाएंगे। यह कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा मंडी में 500 से अधिक वाहनों को पार्क किए जाने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। आढ़तियों के लिए दर्जनोें दुकानों का प्रावधान मंडी में किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App