कच्चा तेल दो फीसदी लुढ़का

By: Jan 10th, 2017 12:04 am

लंदन — अमरीका में उत्पादन बढ़ने की संभावना तथा दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के महंगा होने से सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल दो फीसदी लुढ़क गया। लंदन में ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.13 डॉलर फिसलकर 55.97 डॉलर प्रति बैरल रह गया। फरवरी का अमेरिकी स्वीट क्रूड वायदा भी 1.10 डॉलर नीचे 52.89 डॉलर प्रति बैरल बोला गया। अमरीका में लगातार 10वें सप्ताह रिगों की संख्या बढ़कर 529 पर पहुंच गई है। विश्लेषकों का कहना है कि इस साल के अंत तक उनकी संख्या बढ़कर 850 से 875 पर पहुंच सकती है। उनका कहना है कि जिस प्रकार से कंपनियां तेलों के उत्खनन पर खर्च कर रही हैं उससे उत्तरी अमरीका में उत्पादन 27 प्रतिशत बढ़ना लगभग तय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App