कड़की में फंसी मादा तेंदुआ

By: Jan 23rd, 2017 12:04 am

हमीरपुर की टीम ने उपचार कर गोपालपुर चिडि़याघर भेजा लैपर्ड

newsऊना, अंब, बडूही – ऊना मुख्यालय के निकटवर्ती गांव घंडावल में कड़क्की में फंसकर एक मादा तेंदुआ घायल हो गई। सूचना मिलने पर वन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को बेहोश कर पिंजरे में डाला। तेंदुए को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए हमीरपुर से डा. विपिन के नेतृत्व में चिकित्सकों को बुलाया गया, जिन्होंने मौके पर आकर घायल तेंदुए का उपचार किया। उपचार के बाद तेंदुए को गोपालपुर चिडि़याघर में भेज दिया। जानकारी अनुसार घंडावल गांव में स्थानीय लोगों ने जंगली जानवरों से फसल की रखवाली के लिए कड़ाक्की लगाई हुई थी। शनिवार रात्रि अचानक ही इस कड़ाक्की में मादा तेंदुया फंस गई। तेंदुए की दहाड़ को सुनकर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही एसीएफ राहुल शर्मा, रेंज आफिसर राजेश ठाकुर, फोरेस्ट गार्ड संजीव कुमार, पुरोहित कुमार, नरेंद्र, कपिल व सुरजीत पर आधारित टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर घायल मादा तेंदुआ की स्थिति को देखते हुए विभाग की टीम को हमीरपुर से चिकित्सकों को बुलाया गया, जिन्होंने पहले उसे बेहोश किया, उसके बाद कड़ाक्की से आजाद करके उपचार किया। तेंदुए को गोपालपुर चिडि़याघर में ले जाया गया। डीएफओ ऊना आरके डोगरा ने कहा कि तेंदुए को उपचार के बाद चिडि़याघर में भेज दिया गया है। वहीं, घंडावल, धुसाड़ा, बडूही व पनोह आदि गांवों में मादा तेंदुआ की दस्तक से स्थानीय ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। तेंदुए के मिलने से ग्रामीण भेड़, बकरियां व पशुओं को जंगल में चराने के लिए भी नहीं जा रहे हैं। वे खुद को व परिवार को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App