कड़ाके की ठंड में संघर्ष पर डटे दैनिक वेतनभोगी

By: Jan 19th, 2017 12:02 am

नंगल— बीबीएमबी में दैनिक वेतनभोगी कर्मी हड़ताल पर डटे हैं। उनकी क्रमिक भूख हड़ताल बुधवार को 52वें दिन में प्रवेश कर गई, लेकिन बीबीएमबी मैनेजमेंट के कानों तक जूं भी नहीं रेंग रही है। बुधवार को 52वें दिन कड़ाके की ठंड के बाद भी कर्मचारी राकेश व जसविंद्र भूख हड़ताल पर बैठे। इस दौरान मैनेजमेंट द्वारा 52 दिन से चल रहे इस संघर्ष को लगातार नजर अंदाज करने से गुस्साए कर्मियों ने बीबीएमबी के मुख्य अभियंता के कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर हरभजन सिंह, पवन कुमार, अवतार सिंह, सुभाष चंद, गगनदीप, तिलक राज, राम आसरा, राम अवध, प्रेम सिंह, राम किशोर, जोगिंद्र सिंह, सुखदेव सिंह व हेमराज इत्यादि भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App