कम सर्दी ने रोकी प्रवासी पक्षियों की उड़ान

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  जैसे-जैसे मौसम में ठंडक घुलती थी पांवटा क्षेत्र में विदेशी मेहमान पक्षियों की तादाद में इजाफा होने लगता था, लेकिन इस बार कम सर्दी ने पक्षियों की उड़ान को आसन बैराज के लिए रोक दिया है। यही कारण है कि इस बार जनवरी माह तक सिर्फ पांच हजार परिंदे ही झील के आसपास पहुंचे हैं, जबकि पिछली बार जनवरी माह तक यहां पर करीब नौ हजार प्रवासी व स्थानीय पक्षी पहुंचे थे। पक्षी विशेषज्ञ इसका सबसे बड़ा कारण कम सर्दी और बारिश होना बता रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पांवटा शहर से महज तीन किलोमीटर दूर उत्तराखंड के वेटलैंड, आसन बैराज में विदेशी पक्षियों की कलरव से गूंज रहा है। यहां पर सुर्खाव व पिनटेल्स समेत करीब 20 विदेशी प्रजातियों और करीब 44 लोकल प्रजातियों के प्रवासी पक्षियों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है। विभाग के मुताबिक अभी तक 64 से अधिक प्रजातियों के करीब पांच हजार पक्षी बैराज पर पहुंच चुके हैं। हालांकि पक्षियों का आना अभी जारी है, लेकिन गत वर्ष के मुकाबले इनकी तादात इस बार बहुत ज्यादा कम हुई है। इस बार शैलडक, पिनटेल्स, रूड़ी, यूरेशियन, शावलर, रेड ग्रेस्टर, पोचार्ड, डक, टफ्ड, स्पाट बिल, मोरगेन, टील, डकएकामन व पांड आदि पक्षी भारी संख्या में आसन वैटलैंड में पहुंच गए हैं। विभाग के मुताबिक अभी तक करीब पांच हजार के करीब विदेशी व प्रवासी पक्षी यहां पहुंच चुके हैं। सर्दियां बढ़ने के साथ ही इनकी संख्या व प्रजातियों में इजाफा हो सकता है। यहां पर पक्षी हिमाच्छादित पोलीआर्टिक, यूरोप, मध्य एशिया व साइबिरिया आदि ऐसे क्षेत्रों से आकर शरण पाते हैं जहां सर्दियों के मौसम में झीलें और समुद्र जम जाते हैं, लेकिन इस बार मौसम की बेरूखी के कारण न तो ज्यादा बारिश हुई और न ही बर्फबारी। यही कारण है कि यूरोप के देशों से पक्षियों की संख्या यहां पर कम देखी जा रही है। विभाग के पक्षी विशेषज्ञ प्रदीप सक्सैना ने बताया कि अभी तक करीब 20 विदेशी प्रजातियों और 44 लोकल प्रजातियों के पक्षी झील के आसपास डेरा डाल चुके हैं। हालांकि इनकी गणना विशेषज्ञों द्वारा जनवरी माह के अंत में की जाती है लेकिन फिर भी मोटे अनुमान के तौर पर अभी तक करीब पांच हजार विदेशी व प्रवासी पक्षी यहां पर दस्तक दे चुके है।

नगर परिषद कांप्लेक्स में शिविर 15 को

नाहन- सोसायटी फॉर चाइल्ड रिलीफ एंड वुमैन वेलफेयर नाहन द्वारा 15 जनवरी को विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन नाहन शहर के दिल्ली गेट स्थित नगर परिषद कांप्लेक्स में लगाया जाएगा। इसके अलावा नौ जनवरी को प्रातः दस बजे से पांच बजे तक रोगियों का पंजीकरण किया जाएगा। सोसायटी के अध्यक्ष प्रकाश बंसल ने बताया कि इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ संजीवनी आई हेल्थ केयर डा. ओपी आर्य के अलावा डा. आकाश मंगर, डा. हिमांशु, डा. विश्वजीत, डा. मनिंद्र सिंह, डा. धर्मेंद्र सिंह के अलावा दिल्ली के दंत चिकित्सक डा. ज्योति शर्मा, सोलन से डा. नितिश तोमर व करिश्मा तोमर, जबकि चंडीगढ़ से डा. हनिंद्र सिंह चिकित्सकों की टीम का हिस्सा होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App