करसोग अस्पताल में अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ नहीं

By: Jan 5th, 2017 12:05 am

 करसोग — लगभग सवा लाख की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले करसोग के एकमात्र सबसे बड़े अस्पताल में पिछले लगभग डेढ़ साल से अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ चिकित्सक का पद खाली पड़ा हुआ है और लाखों रुपए की अल्ट्रासाउंड मशीन बिना चिकित्सक के सफेद हाथी बनी हुई है, जिस पर सरकार को गौर करना चाहिए। इस बारे पंचायत समिति करसोग की अध्यक्ष चमेलू देवी कश्यप ने स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह को पत्र लिखते हुए मांग रखी कि करसोग उपमंडल जिला मुख्यालय मंडी से लगभग 122 किलोमीटर दूर व शिमला से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिसके चलते रोजाना करसोग के सौ बिस्तरों वाले अस्पताल में लगभग तीन सौ से चार सौ रोगी अपना इलाज करवाने पहुंचते हैं, परंतु विशेषज्ञ चिकित्सकों के कई पद खाली होने के चलते लोगों को निराश होकर बाहर के अस्पतालों में इलाज के लिए रुख करना पड़ता है। पंचायत समिति अध्यक्ष चमेलू देवी ने कहा कि एक तरफ  करसोग के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में चार नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलते हुए लगभग पौना दर्जन स्वास्थ्य संस्थान खंड करसोग के अंतर्गत आते हैं तथा मुख्य सौ बिस्तरों वाले अस्पताल में अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ चिकित्सक का पद खाली पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि अलट्रासाउंड करवाने के लिए ग्रामीण लोगों को निजी क्लीनिक में छह सौ से आठ सौ रुपए मजबूरी में देने पड़ रहे हैं, जो कि निर्धन परिवारों के लिए पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात करने में असमर्थ हैं तो जिला मुख्यालय के अस्पताल से एक महीने मंे चार दफा विशेषज्ञ चिकित्सक को करसोग अस्पताल भेजा जाए, ताकि दूरदराज क्षेत्र के लोग कम से कम लाखों रुपए की मशीन होने के बावजूद कुछ सुविधा तो प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री करसोग के लोगों की इस समस्या पर जल्द गौर करें, ताकि करसोग के लोगों को इलाज के लिए बाहर न भटकना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App