करसोग पंचायत के दो वार्डों में होंगे उपचुनाव

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

करसोग – नगर पंचायत करसोग के दो वार्डों में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव करवाने की अधिसूचना जारी कर दी है। यह जानकारी एसडीएम विवेक चौहान ने दी । उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी अधिसूचना के आदेश मिलने के तुरंत बाद नगर पंचायत करसोग में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मिले दिशा-निर्देशानुसार नगर पंचायत करसोग के वार्ड बरल तथा ममेल में चुनाव प्रक्रिया पूरी की जानी है, जिसके लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 11 से 13 जनवरी तक पूरी की जाएगी, जबकि 16 जनवरी को सुबह दस बजे नगर पंचायत करसोग के बरल व ममेल वार्ड से जो भी नामांकन पत्र मिलेंगेे उनकी कागजी औपचारिकता संबंधी छंटनी की जाएगी। 18 जनवरी को सुबह दस बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी होगी व 18जनवरी को ही नगर पंचायत के चुनावों में उम्मीदवारों को चुनाव निशान आबंटित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बरल तथा ममेल वार्डों में नगर पंचायतों के लिए मतदान प्रक्रिया 29 जनवरी को सुबह सात से दोपहर बाद तीन बजे तक होगी व मतदान के बाद नगर पंचायत के मुख्यालय पर नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App