करसोग में प्राणायाम-सूर्य नमस्कार का चला दौर

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

करसोग —  दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट एवं भारत स्वाभिमान की स्थापना के 22 वर्ष पूर्ण होने के पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत व पतंजलि किसान सेवा समिति की करसोग इकाइयों द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान के संरक्षक सूरज महाजन ने की। इस अवसर पर मंडल प्रभारी खजाना राम शर्मा, युवा भारत के राज्य प्रभारी राजेश शर्मा, जिला सह प्रभारी सुरेश कुमार, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अनूप शर्मा, महामंत्री देवकी शर्मा, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी लक्ष्मी वर्मा, महामंत्री सरोज वर्मा, कोषाध्यक्ष जवाहरी वर्मा, तहसील प्रभारी कौषल्या, मधुवाला, पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी रोषन लाल ठाकुर, महामंत्री लीलाधर, कोषाध्यक्ष तेजेंद्र, सरस्वती विद्यामंदिर करसोग के प्रधानाचार्य लेख राज, रूट मॉडल पब्लिक स्कूल करसोग से सुमन आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्वस्थ एवं निरोग तथा तनाव मुक्त जीवन के लिए योग, प्राणायाम व सूर्य नमस्कार को प्रोत्साहन देने के लिए समारोह में स्कूली छात्रों में सूर्य नमस्कार पर केंद्रित एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यिमक पाठशाला करसोग, रूट मॉडल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुन्हो व करसोग वैली स्कूल के 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों में एसवीएम करसोग की एंजल प्रथम, ललित द्वितीय, अमन तृतीय, रूट मॉडल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग की सुहानी प्रथम, निखिल द्वितीय, अमन तृतीय, रावमापा कुन्हों के अंशुल प्रथम, राहुल द्वितीय, याचिका तृतीय तथा केवीएस के संगम प्रथम, तिगमांषु द्वितीय व दिव्या तृतीय स्थान पर रहे। सूर्यनमस्कार में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पतंजलि के उत्पाद च्यवनप्राश प्रथम, पावर बीटा द्वितीय तथा आंवला कैंडी तृतीय पुरस्कार के रूप में आयोजकों द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के मंडल प्रभारी खजाना राम शर्मा ने कहा कि योग का लाभ तभी होगा यदि हम इसे नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें।  उन्होंने कहा कि योगऋषि बाबा रामदेव के प्रयासों से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है और पूरे विश्व को योगमय बनाने के लिए बाबा रामदेव के दृढ़ संकल्प का बल मिला है। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अनुप शर्मा ने छात्रों को स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध शाकाहार भोजन लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर युवा भारत के राज्य प्रभारी राजेष शर्मा ने भी दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट एवं भारत स्वाभिमान की स्थापना के 22 वर्षों की उपब्धियों पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App