करसोग में बिजली बहाली को प्रयास तेज

By: Jan 13th, 2017 12:05 am

करसोग  – हिमपात के बाद जिला मंडी के दूरदराज उपमंडल करसोग के हालात जानने को लेकर पल-पल की जानकारी जिला उपायुक्त मंडी द्वारा भी जा रही है, वहीं सड़क बिजली की स्थिति समान्य हो सके इसको लेकर जिला उपायुक्त मंडी ने संबधित विभागों को जरूरी दिशानिर्देश दिए हुए हैं। हालांकि समूचे उपमंडल करसोग में गत शुक्रवार से ही बिजली गुल है तथा बिजली व्यवस्था बहाल करने को लेकर विद्युत मंडल करसोग द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास किए गए हुए हैं, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि 12 जनवरी सायं तक बिजली व्यवस्था पूरे उपमंडल में बहाल करने को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार करसोग के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जो सड़कें हिमपात के कारण अवरुद्ध हुई हैं, उन्हें भी संबंधित विभागों द्वारा खोलने को लेकर तेजी से प्रयास किए गए, तथा अधिकतर सड़कों को बहाल किया जा चुका है। जिला उपायुक्त मंडी ने भी करसेाग के सभी ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों से संबंधित विस्तृत जानकारी लेने के उपरांत संबंधित विभाग को अधिकारियों को आम जनता का जीवन पटरी पर लाने के लिए प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। विद्युत मंडल करसोग के अधिशाषी अभियंता दलीप सिंह वर्मा ने कहा कि हिमपात के कारण करसोग उपमंडल में बिजली व्यवस्था को काफी नुकसान झेलना पड़ा है व मरम्मत कार्यों को लेकर विद्युत अधीक्षण अभियंता अनूप धीमान भी करसोग क्षेत्र में ही डटे हुए हैं व जिला प्रशासन की ओर से भी मिले दिशानिर्देशों के अनुसार मरम्मत कार्य तेज गति से चलाए गए हैं, जिसके चलते उम्मीद है कि अगले 12 जनवरी सायं तक करसोग की बिजली व्यवस्था हर हाल में बहाल की जा सके परंतु कड़ाके की ठंड भी मरम्मत कार्यों में बाधा अटका रही है फिर भी मरम्मत के काम प्राथमिकता के अधार पर जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App