करसोग में बिजली बहाली को प्रयास तेज

By: Jan 11th, 2017 12:05 am

करसोग — उपमंडल करसोग के सैकड़ों गांव में ठप पडी़ बिजली व्यवस्था को बहाल करने के लिए विद्युत मंडल करसोग व करसोग प्रशासन द्वारा आपसी तालमेल से प्रयास तेज कर दिए गए हैं। हैरानी की बात है कि शुक्रवार रात से  करसोग उपमंडल के लगभग 1400 गांव, उपगांव अंधेरे में डूबे हुए हैं तथा विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी हुई है, जिसको बहाल करने के लिए अभी भी कुछ दिन ओर लगने की बात कही जा रही है। उपमंडलाधिकारी नागरिक विवेक चौहान ने कहा कि समूचा करसोग क्षेत्र अंधेरे की गर्त में जाने की स्थिति को लेकर विद्युत मंडल करसोग से तालमेल बनाकर प्रयास किया जा रहा है कि किसी न किसी तरह करसोग उपमंडल में बिजली व्यवस्था बहाल की जा सके। इसके लिए कुछ विशेष कार्य भी यदि चलाने होंगे तो उसे भी अमली रूप दिया जाएगा। उधर, विद्युत मंडल करसोग के अधिशाषी अभियंता दलीप सिंह वर्मा ने कहा कि पूरे विद्युत मंडल करसोग के पांच विद्युत उपमंडलों में तथा करसोग से सुंदरनगर से बिजली लाइन में लगभग सात सौ से आठ सौ बिजली के खंभे धराशायी पड़े हुए हैं तथा हिमपात के बाद बिजली व्यवस्था को बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, परंतु मंगलवार को फिर से मौसम खराब हो चुका है, जो मरम्मत कार्य में बाधा अटका रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता अनूप धीमान भी करसोग में ठप पड़ी हुई बिजली व्यवस्था को बहाल करने के कार्यों की  देखरेख करने करसोग पहुंच चुके हैं। बावजूद इसके हिमपात के कारण विद्युत लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते बिजली सेवा करसोग उपमंडल तक बहाल करने में काफी मशक्कत करते हुए कुछ दिन ओर लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपमंडल मुख्यालय तक बिजली बहाल करने के बाद करसोग के ग्रामीण क्षेत्रों में भी, जो बिजली लाइनें हिमपात के कारण टूटी हैं उनकी मरम्मत को भी काफी मशक्कत करनी होगी तभी समूचा उपमंडल सुचारू बिजली व्यवस्था की सुविधा प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि हिमपात के कारण नुकसान का आंकडा विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद बढ़ता जा रहा है, जिसमें लगभग 40 लाख रुपए से भी ज्यादा का नुकसान हिमपात के कारण करसोग के बिजली व्यवस्था को झेलना पड़ा है व सैकड़ों गांवों में हजारों लोगों को बिजली व्यवस्था की सुविधा जल्द मिले इसके हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App