करोड़ों की योजना, पानी फिर भी नहीं

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

करसोग  – उपमंडल करसोग के चुआसी क्षेत्र में चार करोड़ का निर्माण करने के बाद दर्जनों गांवों को पेयजल के लिए समर्पित की गई उठाऊ पेयजल योजना सफेद हाथी बन कर रह गई है। संबंधित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को, जहां उठाऊ पेयजल योजना से पहले भी एक दो महीने बाद पानी मिलता था, वहीं उठाऊ पेयजल योजना जनता को देने के बाद भी पानी एक-एक महीने बाद मिल रहा है। इसको लेकर आए दिन तेबन-चुआसी क्षेत्र के लोग इस गंभीर समस्या के प्रति रोष प्रकट करने के लिए करसोग तक प्रशासन के द्वार पहुंचते हैं। शनिवार को तेबन, चुआसी क्षेत्र से दर्जनों लोग चार करोड़ी उठाऊ पेयजल योजना का पानी न मिलने को लेकर उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग के दरवाजे तक पहुंचे, जहां उन्होंने तथ्य रखते हुए कहा कि एक महीने बाद भी पानी की एक बूंद तक नसीब न होना कैसी व्यवस्था है, जबकि पेयजल न मिलने वाला मामला हर सप्ताह संबंधित विभाग के ध्यान में लाया जा रहा है। तेबन-चुआसी क्षेत्र के लोगों ने कहा कि गांव तेबन, शाला, जेई, केवी, धारधडोलू आदि में पेयजल की समस्या बेहद विकराल हो चुकी है। एक महीने बाद पेयजल नसीब होना मानव अधिकारों का उल्लंघन हैं, जिस पर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग कोई गौर नहीं कर रहा। र्ग्राम पंचायत तेबन के उपप्रधान नारायण सिंह, पंचायत समिति सदस्य खेम राम, रक्षा शर्मा, भीम सिंह व उनके साथ उपमंडलाधिकारी के पास पूर्व विधायक व भाजपा नेता हीरा लाल सहित पहुंचे दर्जनों लोगों ने कडे़ शब्दों में रोष प्रकट करते हुए कहा कि पानी की गंभीर समस्या वाला मामला सामने आने के बाद संबधित विभाग क्यों मूक दर्शक बना हुआ है, चार करोड़ की चुआसी पेयजल योजना सफेद हाथी बन चुकी है, जबकि कुछ महीने पहले ही इस योजना को जनता को समर्पित किया गया है और करोड़ों रुपए की योजना का पानी कहां जा रहा है इसको लेकर सतर्कता विभाग द्वारा जांच की जानी चाहिए, क्योंकि इस उठाऊ पेयजल योजना में निर्माण के समय ही गंभीर अनियमितताएं करने संबधी आरोप लगते आए हैं, उपप्रधान नारायण सिंह ने कहा कि नव निर्माण की गई योजना को पेयजल के लिए समर्पित करने से पहले ही मोटी रकम मरम्मत के लिए चुपचाप खर्च की जा चुकी है, पानी भंडारण टैंक तक भी इस पेयजल योजना का पानी बड़ी मुश्किल से पहुंच पाता है, जो निश्चित रूप से योजना निर्माण में लापरवाही की चूक है। इस बारे उपमंडलाधिकारी विवेक चौहान ने  कहा कि शनिवार को तेबन-चुआसी क्षेत्र से उठाऊ पेयजल योजना का पानी न मिलने को लेकर ग्रामीणों का  प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है, जिसकी जानकारी मिलने पर तुरंत संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि इस समस्या का समाधान निकाला जाए व नियमित पानी दिया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App