कर्नाटक की श्रद्धा मनाली में लापता

By: Jan 19th, 2017 12:05 am

मनाली —  कर्नाटक से अपनी माता संग मनाली घूमने आई पर्यटक श्रद्धा मनाली से अचानक गायब हो गई है। श्रद्धा अपनी माता उषा संग मनाली घूमने आई थी कि 14 जनवरी से कहीं गुम हो गई। माता उषा ने बेटी के गुम होने की जानकारी घर वालों को दी। घर से पिता सतीश कुमार भी आनन-फानन में बेटी को तलाशने मनाली पहुंच गए हैं। गुम हुई युवती प्लस-टू पास है। उसे हिंदी बोलना नहीं आती है और वह अंग्रेजी में बात करती है। परेशान परिवार ने पूरे शहर में तलाशने के बाद पुलिस में लापता होने की शिकायत दर्ज करवा दी है। परेशान माता-पिता ने अपनी इकलौती बेटी का पता लगाने वाले को 10 हजार रुपए देने की भी बात कही है। मनाली थाना प्रभारी केडी शर्मा ने बताया कि कर्नाटक की पर्यटक उषा ने अपनी बेटी श्रद्धा के मनाली से गुम हो जाने की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि पुलिस बेटी की तलाश कर रही है। शर्मा ने बताया कि बेटी को अंतिम बार मनाली के गोंपा रोड में देखा गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस पर्यटकों की हर संभव मदद कर रही है।

पनगां में पेड़ से गिरकर मौत

पतलीकूहल — मनाली थाना के तहत आने वाले पनगां के सूमली निवासी एक शख्स की पेड़ से गिरने के कारण मौत हो गई है। हालांकि उसे जख्मी हालत में चंडीगढ़ पीजीआई रैफर किया गया था, लेकिन वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एएसपी निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि सूमली निवासी हेतराम की पेड़ से गिरने से मौत हो गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। एक अन्य घटना में सैंज के सियूड में कार नदी में गिरने से दो व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App