कर्मचारी-मरीजों का एक आधार

By: Jan 7th, 2017 12:40 am

आधार कार्ड से लिंक होंगी स्कूलों की बायोमीट्रिक मशीनें

newsशिमला  –  स्कूलों में लगाई गई बायोमीट्रिक मशीनों को अब आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। पायलट आधार पर यह प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए प्रदेश के 20 स्कूलों का चयन किया गया था। इन स्कूलों में इस योजना के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। अब प्रदेश के करीब 2700 स्कूलों में इस योजना की तर्ज पर बायोमीट्रिक मशीनों को कर्मचारी, शिक्षक अथवा स्टाफ के अन्य सदस्यों के आधार से जोड़ा जाएगा। विभाग को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि स्टाफ के सभी सदस्यों का आधार व अन्य डाटा बैंक पीएमआईएस पर पहले से अपलोड है। तीन हजार बायोमीट्रिक मशीनें ऐसी हैं, जो आधार लिंक्ड होंगी और इन्हें जल्द ही स्कूलों में लगा दिया जाएगा। आधार से लिंक होने के बाद कर्मचारियों और शिक्षकों के तबादले होने और नए कर्मचारियों के आने पर मशीन को नए सिरे से अपडेट नहीं करना पड़ेगा। अब मशीनों में हाजिरी लगाने को लेकर पेश आ रही समस्याओं से भी निजात मिलेगी।

एसएसए के लिए बजट का अभाव

पहले आधार से लिंक बायोमीट्रिक मशीनों को एसएसए के तहत लगाने की योजना बन रही थी, लेकिन बजट के अभाव में यह संभव नहीं हो सका। इसे लेकर विभाग को प्रोपोजल तैयार करने के लिए कहा था। विभाग ने यह प्रोपोजल तैयार कर सरकार को भेज दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App