कलिंडा मतियाना पंचायत में खर्चे 15 लाख

By: Jan 14th, 2017 12:05 am

मतियाना  – तहसील ठियोग के खंड मतियाना की ग्राम पंचायत कलिंडा मतियाना में शुक्रवार को ग्राम सभा आयोजित हुई । ग्राम सभा में काफी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की व कोरम पूरा हुआ। वहीं कलजार मतियाना पंचायत में भी कोरम पूरा हुआ तथा शडी मतियाना में कोरम पूरा नहीं हो पाया। अब 15 दिनों के बाद दोबारा ग्राम सभा बुलाई जाएगी। ग्राम पंचायत कलिंडा मतियाना के प्रधान विक्रांत धोक्रोक्टा ने बताया कि उन्होंने अपने एक साल के कार्यकाल में ग्राम पंचायत में मनरेगा के माध्यम से करीब 15 लाख रुपए की राशि विभिन्न कार्यों पर खर्च की है तथा 14वें वित्तायोग के तहत सात लाख की राशि के कार्य मार्च तक पूरे हो जाएंगे। इस अवसर पर पंचायत द्वारा ग्राम वासियों को नशा निवारण तथा नशे से दूर रहने के बारे में भी जागरूक किया गया। इसके अलावा नए साल के लिए भी कई नए कार्यों पर चर्चा की गई। कई सालों से अटकी पड़ी शौचालय की मांग, जो कि इस पंचायत के कार्यकाल के पहले वर्ष में पूरी हुई उसके लिए स्थानीय जनता ने पंचायत प्रधान विक्रांत धोक्रोक्टा का धन्यवाद किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App