कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की

By: Jan 27th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  महिला कांग्रेस पांवटा अध्यक्ष पांवटा कांग्रेस की महिला विंग की अध्यक्ष विरांजना चौधरी ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान नवादा पंचायत में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। वह महिला कांग्रेस को सशक्त करने के लिए आजकल फील्ड में निकली हुई है। नवादा में महिलाओं को संबोधित करते हुए । उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांगे्रस सरकार ने महिला उत्थान के लिए कई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है। कांग्रेस सरकार में महिला सशक्त और आत्मनिर्भर बनी है। उन्होंने बताया कि बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हर विधानसभा क्षेत्र में एक या दो डिग्री कालेज खुलवाए है ।  उन्होंने बताया कि पहले दूरदराज के इलाकों मे ंगिने-चुने कालेज होते थे, लेकिन आज देखो जिला सिरमौर में ही आठ डिग्री कालेज हो गए है। इससे जो लड़कियां आर्थिक अभाव के कारण जमा दो की पढ़ाई के बाद आगे की शिक्षा नहीं कर पाती थी । आज वे भी घर बैठे ग्रेजुएट हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले चार साल के कार्यकाल में पांवटा विस क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए है। आंजभौज को डिग्री कालेज की सौगात दी है। भंगानी में पीएचसी खोली गई है, जिससे लोगों को घरद्वार स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। पांवटा पीजी कालेज में एमए अंग्रेजी, हिंदी और अर्थशास्त्र की कक्षाएं लग रही है। कालेज को नए भवन मिल रहे है। धौलाकुआं में आईआईएम खुल गया है। विकास के मामले मे पांवटा बुलंदियों पर पहुंच रहा है। उन्होंने महिलाओं को कांग्रेस संगठन से जुड़ने का आह्वान किया । इस मौके पर उनके साथ नसीमा बानो अंसारी, ओमलता, निखत जमाल, कल्पना, रेशमा, साजिदा, ममता, रानी, गुरमीत कौर व सावित्रि देवी आदि भी मौजूद रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App