कवारग की सफाई सबको भायी

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

कंडाघाट —  विकास खंड कंडाघाट की ग्राम पंचायत कवारग ने वर्ष 2016-17 में जिला भर में महर्षि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता पुरस्कार के अंतर्गत पहला स्थान प्राप्त किया है। इस योजना के तहत प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस पंचायत को तीन लाख रुपए इनाम के दौर पर दिए जाएंगे व जल्द ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली इस पंचायत को 26 जनवरी या 15 अगस्त को सोलन के ठोडो ग्राउंड में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार ब्लॉक कंडाघाट की पंचायत कवारग ने महर्षि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता पुरस्कार के अंतर्गत जिला भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि  इसी योजना के तहत दूसरा स्थान विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत भूमति ने, वहीं तीसरा स्थान विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत भारती व चौथा स्थान धर्मपुर की ग्राम पंचायत बुघार कनैता ने प्राप्त किया, वहीं पाचवें स्थान पर विकास खंड नालागढ़ की पंचायत खेड़ा ने प्राप्त किया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय बिलासपुर कमेटी की टीम ने महर्षि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता पुरस्कार के अंतर्गत जिला सोलन के पांचों विकास खंडों जिसमें कंडाघाट, सोलन, धर्मपुर, नालागढ़ व कुनिकार की पंचायतों का जायजा लिया था। इस दौरान गठित टीम के सदस्यों ने इस योजना के मापदडों के अनुसार विकास खंड कंडाघाट की ग्राम पंचायत कवारग को जिला सोलन की सभी पंचायतों में महर्षि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता पुरस्कार के अंतर्गत पहला स्थान दिया गया। बीडीओ कंडाघाट ललित दुल्टा ने बताया कि जिला सोलन की सभी पंचायतों में विकास खंड कंडाघाट की ग्राम पंचायत क्वारग को  महर्षि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता पुरस्कार के अंतर्गत पहला स्थान प्राप्त किया है।  इस पंचायत को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तीन लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। वहीं दूसरे स्थान पर विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत भूमति  रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App