कांग्रेस के काम की डायरी लिखेगी भाजपा

By: Jan 15th, 2017 12:05 am

बड़ूही – प्रदेश के विकास की जरूरतों का खाका भाजपा तैयार करेगी। सत्ता में आने पर विकास की योजनाओं को इसी अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह बात दो दिवसीय जिला भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कही। बैठक की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष बलबीर बग्गा ने की। सतपाल सत्ती ने कहा कि आने वाले दिनों में हर क्षेत्र की विकास योजनाओं की डायरी तैयार होगी, ताकि पता चल सके कि कहां कौन सी जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला व मंडलों को भी अभी से काम शुरू करना होगा। भाजपा का एजेंडा विकास है और विकास ही चुनाव का मुद्दा रहेगा। उन्होंने कहा कि कांगे्रस सरकार में हुए भ्रष्टाचार की चार्जशीट प्रदेश स्तर पर पार्टी ने बनाई है। इस चार्जशीट को प्रदेश के 73 विधानसभा क्षेत्रों तक पहली से 15 फरवरी तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए चार्जशीट पर चर्चा नामक अभियान शुरू किया जा रहा है और जिला ऊना के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में इस अभियान को सफल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी सुनिश्चित करें कि संगठन के कार्यक्रम में लापरवाही न हो। श्री सत्ती ने कहा कि मंडल व जिला स्तर पर चार्जशीट बनाई जाएगी। ऊना में जिला व मंडलों को मिलाकर कुल छह चार्जशीट्स बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन व पंचायत प्रतिनिधि चार्जशीट के लिए तथ्यों सहित मामले बता सकते हैं। भाजपा तथ्यों की जांच के बाद ठोस मामलों को चार्जशीट में शामिल करेगी और सत्ता में आने पर इन सब की जांच करवाई जाएगी। पार्टी द्वारा किए गए प्रदर्शनों की रिपोर्ट ली गई। बैठक में नोटबंदी व कैशलैस भुगतान को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।  बैठक में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, कुटलैहड़ विधायक वीरेंद्र कंवर, पूर्व विधायक बलबीर चौधरी, महामंत्री यशपाल राणा, विजय चौधरी, सागर दत्त भारद्वाज, डा. श्याम वर्मा, सुशील कालिया, राम कुमार, नर्मदा जसवाल, मंजु जरियाल, रजनी बाला, राज कुमार डोगरा, जगजीत मनकोटिया, संतोष सैणी, ओंकार नाथ, गुरमेल सिंह, राज कुमार पठानिया, अवतार घुग्गी, श्याम नाथ, कमल चौधरी, विशिर अहमद, पवन कुमार बीटन, महिंद्र लाल व रमेश चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App