कांग्रेस ने 49 बूथों पर बनाई कमेटियां

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

मंडी – मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र ने बूथ कमेटियों के गठन के पहले चरण को पूरा कर लिया है। पहले चरण में सदर हलके में 45 प्रतिशत बूथ कमेटियों के गठन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आश्रय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पहले चरण की प्रक्रिया के बाद अब दूसरे चरण में शहरी क्षेत्र की बूथ कमेटियों का गठन किया जाएगा, जिसमें मंडी शहर के विभिन्न बूथों पर कमेटियों के गठन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। बता दें कि सदर विधानसभा क्षेत्र में 105 पोलिंग बूथ हैं,  जिसमें से 49 बूथों पर कमेटियों के गठन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। इन बूथों की कमेटियों के अध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए हैं और उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी हैं। जिनमें सताहण पोलिंग बूथ से हेम सिंह, ध्वाली बदेहड़ से दलीप सकलानी, खलाणू से गुलाब सिंह, बरनोटा से जय सिंह, कून से विजय कुमार, मंडोखर से मुरारी लाल, कोट-एक से भीम सिंह, कोट-2 से भूरी सिंह, सुरवाडी निचली से गुलजारी लाल, सपलोह से चमन लाल, सैण से बृज लाल, समराहन से वीरी सिंह, धन्यारा से लछमण दास, कसाण से रोशन लाल, बतौर से मुरारी लाल, साई-1 से राम सिंह, साई-2 से चमन लाल, बड़गांव से नारायण सिंह, बटाहर से गुलाब सिंह, बग्गी से निधी सिंह, सेहली से हिम्मत राम, सतोहल से नर्वदा देवी, सदोह से रिण कैप्टन मेद सिंह, गुमाणू से रमेश चंद, भलेड़ से कृष्ण कुमार, कुटली से खेम सिंह, तरनोह से राकेश कुमार, नेरन से अनामिका, वीर से पवन कुमार, कठवाड़ी से भीम सेन, सदयाणा से लाभ सिंह मेहता, भटवाड से हेमराज, धड़याणा से जीवन लाल, कोट से भवेश कुमार, बलोह से युद्ध चंद, निचला लोट से अनिता कुमारी, सरवाहन से हरीश कुमार, पंजेहटी से अमित कुमार, मानथला से सुभाष चंद, चडयारा से गुलाब सिंह, भड़वाहन से नर्वदा देवी, तल्याहड़-एक से सूबेदार खेम सिंह, तल्याहड़-2 से सुमित्रा सेन, डवाहण से पूर्ण प्रकाश, भरगांव से गनपत राम, लुहारड से सोमदत्त, कोटली-2 से खेम चंद, सक्सवाल से दुर्गा दत्त और कोटली-1 से निर्मला देवी को बूथ कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए सभी बूथ अध्यक्ष अपने बूथ के तहत आने वाले घरों में जाकर कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार की नीतियों का बखान करेंगे। इसके साथ ही इन बूथों पर पार्टी को अधिक से अधिक लीड़ दिलाने का दायित्व भी इन्हीं कमेटियों पर रहेगा। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव आश्रय शर्मा का कहना है कि बूथ कमेटियों के गठन से पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी को चुनावों के दौरान भारी बहुमत से जीत मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App