काफनू-निचार-बरी में पड़ी छह इंच बर्फ

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

भावानगर – सोमवार को हुई बर्फबारी ने किन्नौर जिला के किसान.बागबानों को एक बार फिर खुश कर दिया है। बागबान इसे सेब के पौधों के लिए औषधि मान रहे हैं। इस बार पिछली बार के मुकाबले बर्फ  अधिक पड़ी है। सर्दी की दूसरी बर्फबारी से किसान-बागबान खुश हो गए हैं। जिला के अधिकांश क्षेत्रों ने बर्फ  की सफेद चादर ओढ़ ली है। अब बागबानों को सेब के पौधों में चिलिंग आवर पूरे होने की उम्मीद बढ़ने लगी है। माना जाता है कि जनवरी और दिसंबर महीने में पढ़ने वाली बर्फ  काफी लंबे समय तक टिकी रहती है। इससे सेब के पौधों में ठंडक बनी रहती है। लोग बर्फबारी के बाद अपने घरों में ही दुबके रहे। जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पानी के नल जम गए हैं। लोग बर्फ  पिघला कर पानी का गुजारा कर रहे हैं। काफनू-वांगतू संपर्क मार्ग में सोमवार को वाहनों की आवाजाही बंद रही। यातायात व्यवस्था बंद रहने से कई लोगों को परेशानी से दो-चार होना पड़ा। जिला के निचले क्षेत्र के काफनू, निचार, बरी, सुंगरा, पौंडा, रूपी, नाथपा, उरनी, चगांव व यूला सहित अन्य गांवों में सोमवार शाम साढ़े  चार बजे तक छह ईंच बर्फ  पड़ गई थी। उधर, एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मौसम में अपने घर से बाहर न निकलें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App