कार्बेट पार्क के जंगल में मिला नरकंकाल

By: Jan 9th, 2017 12:02 am

देहरादून— उत्तराखंड के रामनगर में जिम कार्बेट पार्क के जंगल में एक और नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। दो सप्ताह के भीतर यह दूसरा नर कंकाल मिला है। पुलिस के अनुसार आमश्रोत फुलताल ब्लॉक के ग्राम चोरपानी में कुछ महिलाएं कार्बेट के जंगल में चारा लेने गई हुई थी, तभी उन्होंने एक नर कंकाल देखा। इसकी सूचना उन्होंने कार्बेट के वन कर्मियों को दी। वन कर्मियों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। यह कंकाल कई माह पुराना प्रतीत हो रहा है। कंकाल के समीप लाल रंग का कपड़ा मिला, हालांकि पुलिस बाघ या गुलदार के हमले में मौत की संभावना व्यक्त कर रही है, फिलहाल अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। गांव वासियों में भी भय की स्थिति पैदा हो रही है । लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं, कि मौत किसी जानवर द्वारा की भी हो सकती है या फिर किसी ने हत्या की वारदात का अुजाम दिया हो ऐसा भी संभव है। साथ ही हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतक का डीएनए परीक्षण किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App