कार्यालय में हिंदी को दें महत्त्व

By: Jan 11th, 2017 12:05 am

सोलन —  लोकसभा सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने जिला में कार्यरत सभी विभागों के अधिकारियों का आह्वान किया कि राष्ट्रभाषा हिंदी को जन-जन की भाषा बनाने के लिए समर्पित होकर कार्य करें। प्रो. कश्यप गत सायं सोलन में केंद्रीय राजभाषा विभाग की नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति सोलन की द्वितीय बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के आम जनता से जुड़े विभागों को अपनी कार्यशैली को अधिक से अधिक हिंदी भाषी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय अध्यक्षों को हिंदी में पत्र व्यवहार करने वाले कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित करना चाहिए, ताकि उनका अनुश्रवण करते हुए अन्य भी हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दें। वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व से लेकर हिंदी जन-जन की भाषा रही है। हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा इसकी स्वीकार्यता और देश के सभी लोगों तक इसकी पहुंच को देखते हुए लिया गया था। उन्होंने कहा कि सरकारी कामकाज में आसान हिंदी का प्रयोग आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे ऐसी हिंदी प्रयोग में लाएं, जो आसानी से समझी जा सके। प्रो. कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में विमुद्रीकरण के निर्णय को आम जनता तक पहुंचाने में बैंकों की सराहनीय भूमिका रही है तथा केंद्र सरकार के अधिकारियों को इस व्यवस्था के दीर्घावधि लाभ से आम जनता को अवगत करवाना चाहिए। सांसद ने कहा कि अधिकारियों को सरकार के जन कल्याणकारी निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए। आम जनता की सहभागिता से ही निर्णयों तथा योजनाओं की सफलता सुनिश्चित होती है। प्रो. कश्यप ने इस अवसर पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति सोलन की वेबसाइट का शुभारंभ भी किया। उन्होंने हिंदी में बेहतर कार्य के लिए विजया बैंक की सोलन शाखा को प्रथम, मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय को द्वितीय तथा उच्च उच्छाय क्षेत्रीय केंद्र, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण सोलन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति सोलन के अध्यक्ष प्रो. जोगराज ने कहा कि सोलन स्थित उर्दू शिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र सोलन राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष अभियान चला रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यालय के प्रतिनिधियों को हिंदी व उर्दू के प्रशिक्षण के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति सोलन के सचिव धीरज चोपड़ा ने धन्यवाद किया। इस दौरान विजया बैंक चंडीगढ़ के महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App