कालेज खोलने की मांग ने पकड़ा जोर

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी – रेणुका विधानसभा क्षेत्र के केंद्र बिंदू स्थल ददाहू में सरकारी कालेज खोलने की मांग अब जोर पकड़ रही है, जिसके लिए ददाहू के क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को पत्र लिखकर ददाहू में कालेज खोलने की पूरजोर मांग की है। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ददाहू अरुण गर्ग, उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल, प्रधान खूड़ अनिल ठाकुर, प्रधान जरग पूर्ण चंद, उपप्रधान कोटला मोलर राजंेद्र ठाकुर, बीडीसी सदस्या बिमलेश, पूर्व बीडीसी सदस्य अमर सिंह, उमा रानी, सुनील शर्मा इत्यादि पदाधिकारियों ने कहा है कि ददाहू क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में लगभग नौ से दस विद्यालय संचालित हैं, जिनके विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए ददाहू सबसे नजदीक स्थल पड़ता है। वहीं ददाहू में संचालित विद्यालयों में भी पर्याप्त संख्या विद्यार्थियों की है जिन्हें कालेज की पढ़ाई के लिए 36 किलोमीटर नाहन तथा 30 किलोमीटर संगड़ाह इत्यादि स्थानों पर जाने को मजबूर होना पड़ता है। वहीं केंद्र बिंदू स्थल की ददाहू की कालेज की मांग वर्षों पुरानी है। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा है कि ददाहू के साथ लगते कमलाड़, पनार, बेचड़ का बाग, बिरला, भरोग बनेड़ी, भाटगढ़, कोटीधिमान, खूड़ द्राबिल, रजाना इत्यादि क्षेत्रों में जमा दो स्कूल संचालित है। इसके बाद की कालेज की पढ़ाई के लिए इन स्कूलों के विद्यार्थियों को 35 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जबकि ददाहू सबसे उपयुक्त केंद्र बिंदू स्थल है। कई मर्तबा ऐसी स्थिति में आगे की पढ़ाई के लिए विशेषतौर पर लड़कियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लिहाजा ददाहू में सरकारी कालेज प्राथमिकता के आधार पर खोला जाए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App