कालेज साइट जांचने पहुंचा शिक्षा विभाग

By: Jan 22nd, 2017 12:10 am

NEWSडैहर— डैहर उपतहसील को कालेज की सौगात मिलने के बाद अब इस संबंध में कालेज निर्माण को लेकर शिक्षा विभाग उच्चतर शिक्षा हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार टीम ने शुक्रवार को  कई स्थानों पर जमीन का मुआयना किया। कालेज निर्माण को लेकर जमीन का जायजा लेने आई उच्चतर शिक्षा विभाग की टीम में डा. अशोक अवस्थी प्रधानाचार्य वल्लभ कालेज मंडी और उनके सहयोगी अनिल ठाकुर, प्रो. बीआर सेन, प्रो. अंकुर व सुपरिंटेंडेंट कुलदीप गुप्ता ने डैहर क्षेत्र के कई स्थानों पर कालेज निर्माण को लेकर जमीन की गहनता से जांच पड़ताल की। टीम लीडर डा. अशोक अवस्थी ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार डैहर में कालेज निर्माण हेतु जमीन की जांच करने हेतु टीम ने डैहर व आसपास के क्षेत्र में कई जगहों का मुआयना किया। कालेज निर्माण को लेकर शिक्षा विभाग के मापदंडों पर जगह की उपलब्धता पर डैहर क्षेत्र के आसपास कई जगहों पर मौका किया गया है, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट विभाग को प्रेषित की जाएगी। शिक्षा विभाग की टीम के साथ स्थानीय लोगों में पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत डैहर व महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुंदरगनर राज कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य डैहर सीता राम बंसल, डैहर पंचायत प्रधान राजेश धीमान, उपप्रधान सरोज शर्मा, एसएमसी प्रधान डैहर स्कूल राज कुमार शर्मा, ग्रामीण राजस्व अधिकारी डैहर राजपाल चंदेल व मेहरचंद ठाकुर ने कई स्थानों पर कालेज निर्माण को लेकर कई जगहों पर जाकर जमीन का जायजा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App