कितनी बार गुहार , नहीं सुनी पुकार

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

पंचरुखी —  इसमें कोई शक नहीं है कि क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है पर अधिकांश सड़कें विभागीय उपेक्षा के चलते दयनीय स्थिति में हैं। हमारे नेताओं की कमजोर इच्छा शक्ति व राजनीति के चलते सड़कों का सुधार नहीं होता। लोग बार-बार आवाज उठाते हैं पर उनकी चीख भरी आवाज विभाग के बंद  कानों तक नहीं पहुंचती। जबकि हमारे नेता  ध्यान देने के बजाय यह देखते है कि यहां वोट हैं या नहीं तथा इन्होंने वोट दिया था या नहीं। इसी के चलते सड़क को लेकर जयसिंहपुर  विधानसभा क्षेत्र में लोग अब लामबध हो कर सड़क सुधारने को लेकर सड़कों पर उतरने के साथ नेताओं का  बहिष्कार करने के मूड में हैं। इसी मुद्दे पर गुरुवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत खस्ताहालत सड़क  को लेकर गांव कुठेड़ा व लाहट के ग्रामीणों ने किसान नेता मनजीत डोगरा की अगवाई में एक बैठक की । ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया कि शिव नगर, लाहट, जालग, लद्दी सड़क मार्ग की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है । पता ही नहीं चलता की सड़क नाले में है या नाला सड़क पर। मनजीत डोगरा ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा की अधिकांश सड़कें खस्ताहाल में हैं, जो सड़कें सुधारी गई वह भी बारिश के बाद उखड़ गईं। मनजीत व लोगों ने मांग की उक्त सड़क को शीघ्र सुधारा जाए, अन्यथा लोग आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर हो जाएंगे व सरकार का बहिष्कार कर देंगे। बैठक में रवि राणा, अश्वनी, संजय कुमार, नेक चंद, रक्षा देवी, शारदा, अनु , इंदु देवी, नरेश,  सुमना व सलोचना आदि लोग उपस्थित थे। उधर बैजनाथ विधानसभा के तहत गाव पंचायत रक्कड़ भेड़ी में रक्कड़ खुड़ली लबोल मार्ग दुर्दशा के आंसू बहा रहा है पर किसी को कोई परवाह  नहीं। प्रस्ताव पर प्रस्ताव, गुहार पर गुहार, ज्ञापन पर ज्ञापन तो दिए पर सुनने बाला कोई नहीं। सड़क की हालत यह है कि इसमें वाहन तो क्या पैदल को भी ठोकरे लग रही हैं। लोग आगामी विधानसभा में इसका जवाब देने को तैयार हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App