किन्नौरी नाटी पर झूमा सोलन

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

सोलन — किन्नौर कल्याण समिति की ओर से रविवार को रंगारंग कार्यक्रम ‘तोशिम-2017’ का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव वीसी फारका ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान किन्नौरी संस्कृति की बेहतरीन झलक प्रस्तुत की गई, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा, जबकि  कार्यक्रम में लामा गोविंद व डीआरडीओ संयुक्त निदेशक प्रताप सिंह नेगी ने वशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव वीसी फारका ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन संस्कृति को युवाओं तक पहुंचाने में कारगर साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि  वर्तमान में किन्नौर की संस्कृति को लोग भूलते जा रहे हैं। जो कि एक गंभीर विषय है। इस पर हमें चिंतन करने की जरू रत है। श्री फारका ने कहा कि किन्नौर के लोगों को अपनी समृद्ध संस्कृति को संरक्षित करना होगा, अन्यथा अगले 20 वर्षों में यह विलुप्त होने की कगार पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि किन्नौर के लोगों को अपनी ईमानदार छवि को भविष्य में भी कायम रखना होगा। इसके लिए आज की पीढ़ी के बच्चों को संस्कार के रूप में किन्नौर की संस्कृति, रीति-रिवाज, पहनावों को अपनाना होगा। तोशिम-2017 में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही और सभी लोगों ने कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। किन्नौरी गायक योगराज नेगी ने किन्नौरी नाटियों से सभी को झुमाया। इसके अलावा जसवंत, प्रीति कुग्गू, यशोधा, अवनीश, अंबिका, प्रेमिका, काजल ने किन्नौरी व लाहुली नाटी प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। इस अवसर पर सभी लोगों ने लामा गोविंद का आशीर्वाद भी लिया। कार्यक्रम में डीसी राकेश कंवर, एडीसी संदीप नेगी, नप ईओ बीआर नेगी, किन्नौर कल्याण समिति के प्रधान नारायण सिंह नेगी, महासचिव राजगोपाल नेगी विशेष रूप से मौजूद रहे।

भवन बनाने के लिए सौंपी मदद

किन्नौर कल्याण समिति के कार्यक्रम के दौरान समिति द्वारा भवन बनाने के लिए हरसंभव मदद व समिति को 50 हजार रुपए भेंट किए। इस मौके पर डीआरडीओ चंडीगढ़ के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रताप सिंह नेगी ने समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App