किलौड़ के जंगल में लाइट-कैमरा-एक्शन

By: Jan 5th, 2017 12:07 am

newsपांवटा साहिब —  हिमाचल-उतराखंड की सीमा पर किलौड में आजकल लाइट, केमरा और एक्शन की गूंज सुनाई दे रही है। यहां पर इन दिनों ‘‘इंडिया क्राइम ऐलर्ट’’ धारावाहिक की शूटिंग चल रही है। पांवटा के गिरिपार के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी राष्ट्रीय चैनल के लिए इस तरह का वास्तविक अपराधिक घटनाओं पर आधारित धारावाहिक को यहां फिलमाया जा रहा है। पांवटा के ग्राम पंचायत खोदरी माजरी के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर क्षेत्र किलौड में आजकल खालसा ऐंटरटेनमैंट द्वारा ‘‘इंडिया क्राइम ऐलर्ट’’ धारावाहिक की शूटिंग की जा रही है जो कि सत्य अपराधिक घटनाओं पर आधारित है। यह धारावाहिक अजय देवगन जैसे प्रसिद्ध कलाकार को डायरेक्ट कर चुके अभय कुमार के कुशल निर्देशन तथा प्रसिद्ध प्रोडयूसर राज चावला की दिशा-निर्देशन में छायांकन किया जा रहा है। टीम के साथ कुशल कैमरामैन भी हैं जिन्हें बालाजी टेलीफिल्मस के सीरीयल ‘‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’’ जैसे धारावाहिकों का अनुभव प्राप्त है। निदेशक अभय कुमार ने बताया कि 27 व्यक्तियों की टीम 31 दिसंबर को मुंबई से यहां पहुंची है। पिछले तीन दिनों से किलौड में शूटिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि इस बार दो नए हिमाचली चेहरों को भी इसमें शामिल किया है, जिसमें नाहन की शबाना शेख बतौर इंस्पेक्टर अभिनय निभा रहे है। पांवटा के कलाकार एवं मीडिया कर्मी अक्षय गिल भी अपनी भूिमका निभा रहे है। उन्होंने कहा कि वे गंगाजल जैसी सुपरहिट फिल्म से प्रभावित होकर यह धारावाहिक बना रहे हैं, जिसके ऐपिसोड्स को भी वह समाज में हो रहे जुर्म व वारदातों से संबंधित ही छायांकन करना चाहते हैं। उन्होंने स्थानीय पुलिस व प्रशासन सहयोग के लिए आभार जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App