किशनपुरा में स्वास्थ्य पर बांटा ज्ञान

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

नालागढ़  —  स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ और एनजीओ संस्था साथी के संयुक्त तत्त्वावधान में नालागढ़ उपमंडल के किशनपुरा में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस दौरान उपस्थित लोगों को जननी सुरक्षा कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, मुस्कान योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना, माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य शिक्षक नालागढ़ शशिपाल ठाकुर ने इन योजनाओं सहित कुष्ठ रोग व टीबी बीमारी की भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि शरीर पर चमड़ी में दाग जो सुन्नपन लिए हो कुष्ठरोग हो सकता है और तुरंत इसकी जांच करवाने पर इसका पूर्णतया उपचार है और इसका इलाज भी निःशुल्क होता है। उन्होंने कहा कि एमडीटी द्वारा कुष्ठ रोग बिलकुल ठीक हो जाता है। टीबी की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि लगातार दो हफ्तों से ज्यादा खांसी हो और बलगम के साथ खून आता है, शाम के समय बुखार हो, भूख कम लगे, वजन कम हो तो तुरंत अपने बलगम की जांच करवाएं और टीबी होने पर डॉटस अपनाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App