किसानों ने जानी फसल बीमा योजना

By: Jan 6th, 2017 12:02 am

जगाधरी में शिविर के दौरान बड़ी तादाद में अनुसूचित जाति के किसानों ने लिया भाग

यमुनानगर —  कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जगाधरी खंड के गांव महरमपुर में आत्मा योजना के तहत अनुसूचित जाति कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गांव महरमपुर व इसके आसपास के गांवों के हजारों किसानों ने भाग लिया। इस कृषक प्रशिक्षण शिविर में भारी संख्या में अनुसूचित जाति के कृषक व महिला किसान भी उपस्थित थीं। इस कृषक प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता जिला उपायुक्त डा. एसएस फूलिया  ने की। अनुसूचित जाति कृषक प्रशिक्षण शिविर में बोलते हुए उपायुक्त डा. एसएस फूलिया ने गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें जन्म दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज सभी को प्रण लेना चाहिए कि सभी कन्या भू्रण हत्या को रोकने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान अपने खेतों में गेहूं के अवशेष बिलकुल न जलाएं। उपायुक्त डा. फूलिया ने कहा कि किसान अपने खेतों में गोबर की देशी खाद डालें और कुरडि़यों को सड़कों के किनारे न डालें। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों को अपने शरीर में आयरन की कमी को दूर करने के लिए हरी सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति एवं किसान अधिक से अधिक पौधें लगाए और लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। कृषक प्रशिक्षण शिविर में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूछे गए सवालों का सही जवाब देने पर उन्होंने किसानों एवं महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कृषक प्रशिक्षण शिविर में यमुनानगर के उपकृषि निदेशक डा. आदित्य प्रताप डबास ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दस जनवरी, 2017 तक किसान अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। शिविर में कृषि वैज्ञानिक जसविंद्र सिंह, वीरेंद्र कांबोज व अन्य कृषि विशेषज्ञों ने कृषि संबंधी व संतुलित आहार के बारे में भी अपने विचार विस्तार से किसानों के समक्ष रखें। इस अवसर पर जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, तहसीलदार दर्शन सिंह, जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह, गांव की सरपंच बिमला देवी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App