कीचड़ से लथपथ एचआरटीसी वर्कशाप के कब आएंगे अच्छे दिन

By: Jan 24th, 2017 12:05 am

नाहन —  प्रदेश की सबसे पुरानी वर्कशाप में से एक हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन की वर्कशॉप सरकार व विभाग की अनदेखी के चलते आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय नाहन के चंबा ग्राउंड में स्थित एचआरटीसी नाहन की वर्कशाप दशकों से जर्जर हालत में चल रही है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। आलम यह है कि वर्कशाप का सारा परिसर कच्चा होने के कारण गड्ढों में तबदील हो चुका है और थोड़ी सी बारिश होने के बाद भी यह गड्ढे पानी से भर जाते हैं, जिस कारण वर्कशॉप में काम करने वाले कर्मियों को मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ता है। वर्कशॉप में कर्मियों के लिए सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है और कर्मियों को अपनी जान हथेली पर रखकर काम करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार नाहन स्थित वर्कशाप का निर्माण कार्य 1948 में हुआ था, परंतु उसके बाद से वर्कशॉप की हालत को सुधारने के लिए कोई काम नहीं हो पाया है। आज हालत यह है कि वर्कशॉप की सारी बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है। बिल्डिंग के अधिकांश भाग से प्लास्टर उखड़ चुका है, जिस कारण यह बिल्डिंग कभी भी किसी बड़ी अनहोनी को न्योता दे सकती है। गौर हो कि एचआरटीसी नाहन की वर्कशॉप में प्रतिदिन करीब 25 बसें मेंटेनेंस के लिए आती हैं, जहां पर इन बसों की मरम्मत की जाती है। हैरानी की बात तो यह है कि यहां स्टाफ के कर्मियों की सुविधा के लिए वर्कशॉप में लगा गीजर बीते तीन वर्ष से खराब पड़ा है, परंतु उसे को ठीक करने की जहमत तक नहीं उठाई जा रही है। इसकी वजह से टेक्नीकल कर्मियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि सर्दियों में भी लोगों को मजबूरन ठंडे पानी से हाथ धोने पड़ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यदि एचआरटीसी प्रबंधन लकडि़यां उपलब्ध करवाता है तो कर्मी हमाम में पानी गर्म करके ठंडे पानी से हाथ धोने से बच सकते हैं, परंतु प्रबंधन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं ठंड से बचने के लिए कर्मियों को जंगल से लकडि़यां खुद ढोनी पड़ रही हैं। 65 वर्ष से भी अधिक समय बीते जाने के बाद भी एचआरटीसी नाहन वर्कशाप के दिन फिरने के नाम नहीं ले रहे हैं। वर्कशॉप के परिसर में कीचड़ ही कीचड़ होने के कारण स्वच्छता अभियान की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यही नहीं, कीचड़ होने के चलते यहां काम करने वाले कर्मियों को भी बसें वाशिंग करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उधर, इस संबंध में हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव बिष्ट ने कहा कि वर्कशाप की मेंटेनेंस के लिए कुछ धनराशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही वर्कशॉप की मेटेनेंस का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App