कुठाड़ स्कूल में होनहारों को शाबाशी

By: Jan 6th, 2017 12:03 am

चंडी – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड़ का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राणा अरुण सेन थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा उपनिदेशक निरीक्षण हरदेव सिंह ने की तथा इस मौके पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक डा. चंद्रेश्वर शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत वंदेमातरम् से की गई, इसके पश्चात बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया। इस दौरान छात्रों ने कृष्ण सुदामा नाटक का मंचन किया, पंजाबी गिद्दा व भांगड़ा भी प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत करियाला की खूब सराहना की गई। वहीं मुख्यातिथि के समक्ष प्रधानाचार्य प्रवीण लता चौधरी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों को बताया। अंत में मुख्यातिथि ने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और आगे भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक रोशन लाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान जगदीश चंद, पंचायत प्रधान श्रीराम, उपप्रधान पवन शर्मा, नायब तहसीलदार जीएस बाली, खंड शिक्षा अधिकारी चौधरी जी, डा. प्रदीप शर्मा, वीरेंद्र ठाकुर, कैलाश शर्मा, केशव, मोहन ठाकुर, सतीश शर्मा, मनोहर ठाकुर, अमर बंगा, सोहन लाल, कृष्णा ठाकुर, सुमन शर्मा, सुनीता ठाकुर, दीपा प्रधान, पंकज राय, देशराज, रविंद्र शर्मा, सुधीर गौतम, नरेंद्र, धीरज, स्नेहलता, किरण आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App