कुल्लू थाना का रिकार्ड उथल-पुथल

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

 कुल्लू  —  सदर थाना कुल्लू से इन दिनों जरूरी रिकार्ड के गायब होने का खतरा मंडरा रहा है। कुल्लू थाना की पुरानी बिल्डिंग को गिराकर इन दिनों नया भवन बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। ऐसे में कुल्लू थाना इन दिनों मात्र दो ही कमरों में चला हुआ है। इन दिनों कुल्लू थाना में काम करने वाले आईओ को बैठने के लिए जगह नहीं हो पा रही है। इस कारण उन्हें तो दिक्कतों का सामना करना ही पड़ रहा है, साथ ही पुलिस थाना में आने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस थाना कुल्लू को कुछ दिनों के लिए देव सदन में ही शिफ्ट कर देना चाहिए। इससे एक तो पुलिस का जरूरी रिकार्ड नष्ट होने से बच जाएगा, वहीं देव सदन में लोगों को आने जाने में कोई दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। कुल्लू थाना में इन दिनों 18 आईओ काम कर रहे हैं। ऐसे में 18 आईओ व बाकी अन्य स्टाफ को एक ही कमरे में काम करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर एक कर्मचारी कुर्सी व टेबल छोड़ता है, तब जाकर दूसरा कर्मचारी बैठकर अपना काम कर रहा है, जिस कारण काफी दिक्कतें पेश आ रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक कुल्लू पदम चंद का कहना है कि कुल्लू थाना की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नए भवन का निर्माण किया जा रहा है। देवसदन में पुलिस थाना को शिफ्ट करने के लिए सरकार व प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा। अनुराग नहीं, बीसीसीआई के खिलाफ है फैसला कुल्लू – न्यायालय का फैसला बीसीसीआई के खिलाफ  है, न कि अनुराग ठाकुर के विरुद्ध है। फैसले के बाद देश तथा प्रदेश की जनता सांसद अनुराग ठाकुर के और कायल हुई है। ये शब्द यहां जिला भाजपा के पूर्व प्रवक्ता संजीव शर्मा ने कहे । श्री शर्मा ने कहा कि न्यायालय के निर्णय को राजनीतिक दृष्टिकोण से देखना गलत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App