कुल्लू में बागबानी काम जोरों पर

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  गत दिनों जिला भर में हुई बर्फबारी-बारिश के बाद इन दिनों घाटी के बागबान बागीचों में बागबानी कार्य करने में जुटे हुए हैं। बर्फबारी-बारिश होने के बाद घाटी की जमीन में नमी आ गई है। ऐसे में अब घाटी के बागबान सेब, नाशपाती पेड़ों के तौलिये बनाने के कार्य इन दिनों कर रहे हैं। साथ ही साथ बागबान पेड़ों की प्रूनिंग सहित अन्य कार्यों को भी अंजाम दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गत दिनों जिला भर में हुई बर्फबारी-बारिश से बागबानों-किसानों का लंबे समय से चला आ रहा बारिश का इंतजार खत्म हो गया है, साथ ही बागबानों-किसानों को बारिश-बर्फबारी के बाद काफी राहत मिली है। जिला भर के बागबानों की माने लंबे समय से जिला में सूखा चल रहा था, जो बर्फबारी-बारिश के बाद खत्म हो गया है। जिला के प्रगतिशील बागबान जय चंद, प्रकाश ठाकुर, नानक चंद, वेद प्रकाश, रेवत राम, हरि चंद, ओम प्रकाश का कहना है कि बर्फबारी-बारिश के बाद जमीन नमी वाली हो गई है। ऐसे में अब बागबान अपने बागबानी कार्यों को इन दिनों निपटा रहे हैं। बागबान पेड़ों के तौलिये बनाने, पू्रनिंग सहित अन्य कार्य निपटा रहे हैं। वहीं बागबान बागीचों में सेब, नाशपाती के पेड़ भी लगा रहे हैं। उद्यान विभाग कुल्लू के उपनिदेशक डा. आरएल शर्मा ने बताया कि घाटी में बर्फबारी-बारिश होने के बाद जमीन में नमी आ गई है। जमीन में नमी आ जाने से बागबानों को अपने बागीचों सहित अन्य कार्य निपटाने में आसानी हो रही है। उन्होंने घाटी के बागबानों को पू्रनिंग कार्य, तौलिये बनाने सहित अन्य कार्यों को  निपटाने की सलाह दी है, साथ ही बागबानों को नए सेब पेड़ लगने की भी सलाह दी है। बर्फबारी-बारिश होने के बाद जमीन में नमी हो गई है। ऐसे में घाटी के बागबान सेब, नाशपाती सहित अनार व अन्य पेड़ों को लगा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App