कूड़ा-कर्कट कूड़ेदानों से बाहर

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

धर्मपुर  —  ग्राम पंचायत धर्मपुर द्वारा सफाई व अन्य सुविधाओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पिछले दिनों हुई ग्रामसभा में करों में बढ़ोतरी की है। लेकिन अभी मौजूदा समय में देखा जाए तो धर्मपुर पंचायत में सफाई व्यवस्था का आलम बना हुआ है। हैरानी की बात तो यह है कि पंचायत में मौजूदा समय में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है और जगह-जगह पर कूड़े के ढेर देखे जा सकतें है। धर्मपुर पंचायत वारा हर वार्ड में कूडे़दान तो रखे है, पर उन्हें खाली न कराने से कूड़ा-कर्कट कूड़ेदानों से बाहर तक फैला हुआ है, जिसे देख ऐसा प्रतीत होता है कि स्वच्छ भारत अभियान की यहां पर धज्जियां उड़ाई जा रही हो। सफाई कर को बढ़ाने जाने का मुख्य कारण पंचायत की सफाई व्यवस्था व अन्य सुविधाओं को सही प्रकार से करना है। जानकारी के अनुसार अभी तक दुकानों, होटल व पार्किंग पंचायत के आय का साधन हैं , जिससे खर्चों का वहन करना मुश्किल हो रहा और वहीं दूसरी ओर इसके साथ-साथ पंचायत द्वारा धर्मपुर बाजार में किराए पर दी हुई दुकानों से ही आय बन पाती थी, परंतु अब धर्मपुर बाजार में पंचायत द्वारा किराए पर दी गई । दुकानें परवाणू-सोलन फोरलाइन की जद में आ रही हैं, जिससे पंचायत की आय साधन खत्म हो रही थी, जिसके कारण फरवरी माह में हुई ग्रामसभा में सफाई कर बढ़ाने के बारे प्रस्ताव पारित किए गए है, लेकिन सफाई कर बढ़ाने के बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि पंचायत की ओर से सफाई कर बढ़ाने के बाद क्या आने वाले दिनों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी, यहां फिर इसके बावजूद धर्मपुर पंचायत में गंदगी का आलम बना होगा। धर्मपुर पंचायत कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर स्थित है, परंतु पंचायत की अधिकतर गंदगी सड़कें ही नजर आती है। इस फैली गंदगी को देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंचायत में सफाई व्यवस्था कैसी होगी। पंचायत में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सफाई कर में बढ़ोतरी की है, जिसे फरवरी माह से लागू किया जाना है। सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए लगाए कर में कोई भी समझौता नहीं होगा, मार्च माह मे शुल्क एकत्रित कर बजट बनाया जाएगा, जिससे यहां पर सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी और इसके बावजूद सफाई व्यवस्था नहीं सुधरती है तो सफाई के लिए ठेके दिए जाएंगे। ओम प्रकाश पंवर, प्रधान ग्राम पंचायत धर्मपुर।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App