कृषि यंत्रों पर अनुदान को आवेदन

By: Jan 18th, 2017 12:02 am

यमुनानगर – यमनानगर में किसानों को बेहतर कृषि उपकरणों पर अनुदान दिया जा रहा है। कृषि उप-निदेशक आदित्य प्रताप सिंह डबास ने बताया कि जिला यमुनानगर के किसानों के लाभार्थ सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनिजेशन योजना के तहत कृषि यांत्रिकीकरण के विस्तारण हेतु वर्ष 2016-17 के दौरान यमुनानगर में एक उच्च तकनीकी, उच्च उपजाऊ व उपयोगी कृषि यंत्रों का हब स्थापित किया जाना है, जिसके तहत ट्रैक्टर तथा कृषि कार्यमाला में भूमि की तैयारी से फ सल के विभिन्न कृषि उपयोगी कृषि यंत्र कृषकों केो किराए पर उपलब्ध करवाने हेतु विशेष अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत एक करोड़ रुपए तक की कीमत के विभिन्न कृषि यंत्रों पर 40 प्रतिशत अथवा 40 लाख  का अनुदान दिया जाएगा। इस प्रकार के हाईटेक हाई प्रोडक्टिव इक्यूपमेंट हब कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना करने के लिए लाभार्थी कृषि उद्योग का निर्माता, उद्यमी होना आवश्यक है। कृषि इंजिनियरिंग अथवा कृषि स्नातक आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी। एक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने की स्थिति में लाभार्थी का चयन उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में अधिकृत जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी के सम्मुख ड्रा के माध्यम से किया जाएगा।  योजना के नियम व शर्तें तथा निर्धारित आवेदन-पत्र विभागीय वेबसाइट www. agriharyana.nic.in · अंतर्गत उपलब्ध लिंक से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इच्छुक इस विषय में अधिक जानकारी हेतु सहायक कृषि अभियंता, यमुनानगर अथवा कृषि उप-निदेशक, यमुनानगर के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। आवेदन पत्र पर संलग्न इच्छुक यंत्रों की सूची के साथ कृषि उप-निदेशक, यमुनानगर सहायक कृषि अभियंता, यमुनानगर के कार्यालय में 15 फरवरी 2017 को जमा करवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App