कृषि विकास को 3500 करोड़ का प्रोजेक्ट

By: Jan 19th, 2017 12:05 am

नम्होल —  आगामी मार्च माह से विश्व बैंक द्वारा कृषि विकास के 3500 करोड़ रुपए की बृहद परियोजना स्वीकृत की गई है। इस महत्त्वाकांक्षी योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण तथा कृषि क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देकर किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मिड हिमालयन परियोजना में कार्यरत 1400 से अधिक कर्मचारियों का इस नई परियोजना में समायोजन कर रोजगार प्रदान किया जाएगा। यह खुलासा बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन कमेटी के चेयरमैन रामलाल ठाकुर ने किया है। उन्होंने मध्य हिमालय जलागम विकास मंडल नम्होल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटला के ब्रह्मपुखर में समुदायिक भवन का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में खुलासा किया है कि पंचायत के बेहतर कार्यों के लिए कोटला पंचायत को परियोजना की ओर से एक लाख रुपए की धनराशि योजना के माध्यम से प्रदान की गई है। श्री ठाकुर ने लोगों को बताया कि मध्य जलागम मार्च महीने के अंत में बंद हो जाएगी तथा इसकी जगह पर एग्रीकल्चर का 3500 करोड़ का एक नया प्रोजेक्ट वर्ल्ड बैंक से स्वीकृत हुआ है, जो कि कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा है। मध्य जलागम बंद होने के बाद लगभग 1400 कर्मचारी एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट के अधीन कार्य करेंगे।

तल्याणा में लोगों को बांटे फलदार पौधे

घुमारवीं — घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाली पंचायत तल्याणा में लोगों को जलागम योजना के तहत सेब, प्लम, खुमानी व अखरोट सहित अन्य फलदार पौधों का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत तल्याणा के प्रधान बली राम वर्मा ने की। इस दौरान उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने पौधारोपण भी किया।  कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बली राम वर्मा ने कहा कि पौधारोपण करने से जहां पर्यावरण शुद्ध एवं हरा-भरा होगा, वहीं फलदार पौधे लोगों की आर्थिकी बढ़ाएंगे।  निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत रखे गए मोटिवेटर ब्रह्मदास ठाकुर ने उपस्थित लोगों को साफ -सफाई रखने तथा ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App