केसीसी बैंक का मैनेजर टर्मिनेट

By: Jan 13th, 2017 12:15 am

गड़बड़झाला करने वाले चार अधिकारियों-कर्मचारियों पर गिरी गाज

धर्मशाला – newsकांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित ने बैंक में गड़बड़ करने वाले चार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया है। बैंक ने घर में ही सेंधमारी करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए व अन्य के लिए सबक देने के निर्णय का निर्णय लिया है। इससे पूर्व अधिकतर मामलों में आरोपियों को डिमोट कर छोड़ दिया जाता था। मात्र एक महिला कर्मचारी की टर्मिनेशन के बाद किसी को बड़ी सजा नहीं दी गई। उसके बाद बैंक के मामलों को बैंक में ही सुलझाने के कई बार प्रयास होते रहे, लेकिन जब हालात पर नियंत्रण नहीं हुआ तो अब बैंक की सर्तकर्ता समिति के कड़े निर्णय व जांच के बाद एक बैंक मैनेजर सहित तीन अन्य कर्मचारियों को घर भेज दिया गया है। बैंक ने यह सख्त निर्णय नूरपुर उपमंडल के इंदौरा की स्थाणा व शाखा में हुई गड़बड़ी के आरोप जांच में साबित होने पर लिया है। इसी तरह हमीरपुर शाखा में भी बैंक के खाते से धनराशि अपने खाते में स्थानांतरित करने वाले ग्रेड-टू अधिकारी को भी बैंक के सख्त निर्णय का सामना करने हुए नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। हालांकि उन्होंने बाद में यह राशि बैंक को वापस भी कर दी थी, लेकिन बैंक प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की नरमी न दिखा कर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। इससे करीब दो माह पूर्व भी एक अनुबंध कर्मचारी व एक नियमित कर्मचारी को बैंक में गड़बड़ करने पर टर्मिनेट कर दिया गया है। इन मामलों में करीब 50 लाख रुपए की गड़बड़ हुई थी, हालांकि बाद में आरोपियों ने अपनी गलती मानते हुए संबंधित राशि लौटा भी दी थी। बैंक प्रबंधन ने वर्ष 2005 के बाद बड़ी कार्रवाई की है। हालांकि इसके मध्य में हुए केसों के दौरान कई अधिकारियों की डिमोशन तो हुई पर अकसर बचाव होता रहा। अब बैंक ने पिछले दिनों जांच में दोषी पाए गए एक बैंक मैनेजर व अन्य कर्मचारियों  को टर्मिनेट कर दिया हैं। उधर. बैंक प्रबंधन ने ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लेते हुए सबको अपने अपने कार्यों में पारदर्शिता लाने को कह दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App